साल खत्म होने के लिए तैयार है और वह समय आ गया है.ये वो दिन होते हैं जब सभी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ टाइम बिताते हैं. 25 दिसंबर को लोग ना केवल अपने दोस्तों और परिवार वालों को गिफ्ट्स देते हैं, बल्कि क्रिसमस की छुट्टी को लोग अपनी फैमिली के साथ समय बिताकर साल को यादगार भी बनाना चाहते हैं.
यह एक ऐसा त्योहार है, जो फैमिली मेंबर्स के बीच प्यार बढ़ाता है और उनके बॉन्ड को स्ट्रॉन्ग भी करता है. अगर आपको भी क्रिसमस की छुट्टी को यादगार बनाना है और अपने परिवार के साथ मस्ती भरे पल बिताने हैं, लेकिन नहीं जानते हैं कि 25 दिसंबर को क्या करें? तो परेशान ना हों. हम आपको बताते हैं कि क्रिसमस की छुट्टी में आप क्या कर सकते हैं.
देखें क्रिसमस वाली फिल्में
छुट्टी है तो आप आरामदायक कपड़े पहनकर, कंबल में बैठकर..कुछ गर्मा-गर्म पीते हुए अपने परिवार के साथ क्रिसमस से जुड़ी कुछ अच्छी फिल्में देख सकते हैं. फिल्म देखते हुए आप अपना पसंदीदा डिनर भी ऑर्डर कर सकते हैं, जो इस मूवी नाइट को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए परफेक्ट होगा. Eh 'द ग्रिंच', 'एल्फ', 'द पोलर एक्सप्रेस', 'होम अलोन', 'लव एक्चुअली' या 'द हॉलिडे' जैसी क्लासिक क्रिसमस-थीम वाली फिल्में देख सकते हैं.
पढ़ें क्रिसमस वाली बुक्स
आप क्रिसमस की छुट्टी को एंजॉय करने के लिए एक शानदार बुक भी चुन सकते हैंजो इस त्योहार की स्पिरिट से जुड़ी हो. आप क्रिसमस क्लासिक्स जैसे चार्ल्स डिकेंस की 'ए क्रिसमस कैरोल', ओ.हेनरी की 'द गिफ्ट ऑफ द मैगी' और अन्य बुक्स को पढ़कर फेस्टिव मूड सेट कर सकते हैं.
घर पर बनाएं क्रिसमस फीस्ट
आप अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस की छुट्टी पर आप कुकिंग कर सकते हैं. अपनी कुकिंग स्किल्स को एंजॉय करते हुए आप क्रिसमस फीस्ट पकाएं और सबकी पसंद का कुछ बनाएं. यह उनके चेहरे पर स्माइल लाने का काम कर सकता है.
अनाथालय या वृद्धाश्रम में जाएं
इस दिन गिफ्ट्स देकर लोगों को खुश करने का ट्रेडिशन है. ऐसे में आप ना केवल अपने दोस्तों को खुश कर सकते हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों के साथ भी समय बिता सकते हैं. आप अपने परिवार के साथ अनाथालय या वृद्धाश्रम जाकर उन लोगों के साथ खुशियां बांट सकते हैं.
यहां जानिए क्या होता है क्रिसमस फीस्ट
दीवाली से लेकर होली तक सेलिब्रेट करने के लिए घरों में खास तरह के पकवान बनाए जाते हैं. ऐसे ही क्रिसमस सेलिब्रेशन करने के लिए क्रिसमस फीस्ट बनाया जाता है. इसमें केक, प्लम पुडिग, क्रिसमस पुडिंग, रोस्ट टर्की, मीटबॉल और चिकन जैसी रेसिपी होती हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.