350 साल पुराना है संभल के फिरोजपुर किले का इतिहास, जहां जांच करने पहुंची ASI की टीम

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में कुओं और तीर्थ स्थलों को रीस्टोर करने और लोगों को उनकी धार्मिक परंपराओं से फिर से जोड़ने की कोशिशों के तहत, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और स्थानीय प्रशासन की एक टीम ने बुधवार को कई ऐतिहासिक स्थानों का दौरा किया. इनमें फिरोजपुर किला, बावड़ियां (सीढ़ीदार कुएं) और चोर कुआं जैसी प्राचीन संरचनाएं शामिल थीं.

खंडहर हो चुके फिरोजपुर के किले, तोता मैना की कब्र, पृथ्वीराज चौहान की खंडहर हो चुकी बावड़ी को संरक्षित करने की दिशा में काम शुरू भी हो चुका है.

संभल के DM ने क्या बताया?

एजेंसी के मुताबिक, संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, "हमने फिरोजपुर किले का दौरा किया, जो ASI द्वारा संरक्षित है. हमारे साथ एएसआई की टीम भी थी. उसके बाद, हमने नीमसार तीर्थ स्थल के नीचे एक कूप (कुआं) का दौरा किया, जो एकमात्र कूप है, जिसमें अभी भी पानी है. हमने राजपूत बावड़ियों (खुले कुओं) का भी दौरा किया."

उन्होंने कहा, "इस शहर का इतिहास बहुत समृद्ध है, पुराणों से लेकर पृथ्वीराज चौहान की दूसरी राजधानी और सिकंदर लोदी की राजधानी होने तक. हमें इस इतिहास को संरक्षित और फिर से स्थापित करना चाहिए."

Advertisement

यह भी पढ़ें: संभल बनेगा टूरिस्ट प्लेस! DM बोले- संजोएंगे यहां की विरासत

क्या है फिरोजपुर किले का इतिहास?

संभल की कहानी बेहद पुरानी है. यह अपने अंदर कई सौ साल पुराना इतिहास समेटे हुए है. मुगल सल्तनत के दौर में दिल्ली और आगरा के बीचो-बीच संभल रियासत बसी थी. इस इलाके में फिरोजपुर किले के साथ कई ऐसी जगहें हैं, जो संभल का सदियों पुराना इतिहास बयां करती हैं.

फिरोजपुर में बना सय्यद फिरोज शाह का किला संभल शहर से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. देख-रेख नहीं होने की वजह से इसकी हालत बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. यह सोत नदी के किनारे बनवाया गया था. मुरादाबाद मार्ग पर मुगल बादशाह शाहजहां के दौर में साल 1650-1655 के बीच सय्यद फिरोज ने ये किला बनवाया था.

फिरोजशाह, शाहजहां के शासनकाल में संभल क्षेत्र के गवर्नर रहे रुस्तमखां दक्खिनी के फौजी थे. उन्हें बादशाह शाहजहां ने सोत नदी के किनारे की जमीनें तोहफे मे दी थी. तोहफे में मिली इसी जमीन पर यह किला बनवाया गया था. जानकारी के मुताबिक, मौजूदा वक्त में किले की जमीन पर अवैध कब्जे भी हो चुके हैं. करीब 358 साल पहले बनवाए गए इस किले की जिम्मेदारी मौजूदा वक्त में पुरातत्व विभाग के पास है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

साहित्य तक बुक कैफे टॉप 10: हम और हमारा साहित्य, वर्ष 2024 में इन पुस्तकों ने भाषाओं के बीच जोड़ा सेतु

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now