दिल्ली के प्रशांत विहार में गुरुवार को विस्फोट हो गया. विस्फोट के चलते आसपास अफरा-तफरी मच गई. इस घटना को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री पर हमला बोला है. वहीं, अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ गया है. यह विस्फोट पीवीआर के पास हुआ.सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद आसपास धुआं-धुआं हो गया.
वहीं, विस्फोट की आवाज सुनकर पीवीआर में आए लोग सहित अन्य स्टाफ बाहर निकल आए. साथ ही कुछ समय के लिए पीवीआर के मेन गेट पर धुआं छा गया. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के रोहिणी में भी विस्फोट हुआ था. 2 महीने के अंदर हुए दो विस्फोट ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
11 से 12 बजे के बीच हुआ धमाका
धमाके के संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस पीआरओ, एडिशनल सीपी संजय कुमार त्यागी ने कहा कि एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं. पुलिस बल और अन्य अन्य इकाइयां घटनास्थल पर हैं. विस्फोट के कारण का पता लगाया जा रहा है. अभी तक, कोई संदिग्ध नहीं मिला है. मामूली रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
त्यागी के मुताबिक सुबह 11:47 बजे प्रशांत विहार के बंसीवाला स्वीट के सामने विस्फोट और भीड़ के बारे में कॉल मिली. कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस, एफएसएल टीम, क्राइम टीम, फायर टेंडर और एम्बुलेंस तुरंत पीवीआर रोड, प्रशांत विहार में घटनास्थल पर पहुंची.
पता चला कि एक छोटे से पार्क की दीवार के पास बहुत हल्का विस्फोट हुआ.एक व्यक्ति को मामूली चोट आई.उसे तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया, जहांसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत छुट्टी दे दी गई. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी.
दिल्ली में गुरुवार की सुबह प्रशांत विहार में पीवीआर के पास हुए जोरदार धमाके के बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर दहशत है. लगभग 11:48 बजे हुए इस विस्फोट ने इलाके के लोगों को खौफजदा कर दिया, क्योंकि करीब एक महीने पहले रोहिणी इलाके में ऐसा ही एक अन्य विस्फोट हुआ था. दोनों घटनाओं में एक चिंताजनक समानता है और वो है मौका-ए-वारदात पर सफेद पाउडर का मिलना. इसी बात ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के माथे पर भी बल डाल दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इन धमाकों कामकसद क्या है?
यह भी पढ़ें: 'प्याज बम' ब्लास्ट से कोहराम... थैले में विस्फोटक भरकर ले जा रहे स्कूटी सवार की मौत, छह गंभीर रूप से घायल
सुरक्षा को लेकर चिंता
लगभग 40 दिनों के अंतराल में हुए दिल्ली में दो विस्फोटों के कारणपुलिस पर अपराधियों को खोजने और आगे की घटनाओं को रोकने का दबाव बढ़ रहा है. विस्फोटों की निकटता और समान तरीकों के इस्तेमाल ने दिल्ली के निवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं. हालांकि दोनों विस्फोटों में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय समुदाय पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव महत्वपूर्ण रहा है.
दिल्ली पुलिस के अधिकारी सुराग जुटाने और विस्फोटों की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों और बम निरोधक दस्ते के साथ काम कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का भी विश्लेषण कर रहे हैं और किसी भी संभावित सुराग को एक साथ जोड़ने के लिए स्थानीय गवाहों के साथ साक्षात्कार कर रहे हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.