Javed Akhtar On RSS Statement: हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं, जिसके लिए उनको काफी ट्रोल भी किया जाता है. 3 साल पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर एक ऐसे बयान दिया था, जिसके बाद उनको ट्रोलिंग के साथ-साथ कानूनी पचड़ों का भी सामना करना पड़ा था. संघ से जुड़े एक वकील ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. अब खबर आ रही है कि वकील ने अपने उस केस को वापस ले लिया है.
दरअसल, 2021 में जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान से की थी. अब इस मामले में उनको बड़ी राहत मिली है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, इस मामले में RSS से जुड़े वकील संतोष दुबे ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. इसके बाद कोर्ट ने जावेद अख्तर को बरी कर दिया. ये मामला 2021 में जावेद अख्तर के एक इंटरव्यू से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने RSS और तालिबान के बीच समानता पर कमेंट किया था. इस बयान के बाद उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए थे.
की गई थी शिकायत और माफी की मांग
2021 में दिए गए इस बयान को लेकर संघ से जुड़े वकील वकील संतोष दुबे ने जावेद अख्तर को नोटिस भेजा था. उन्होंने अख्तर से बिना शर्त माफी मांगने और अपने बयान वापस लेने की मांग की थी. वकील ने हर्जाने के तौर पर 100 करोड़ रुपये की मांग भी की थी. जावेद अख्तर के इनकार के बाद दुबे ने मुंबई की मुलुंड मजिस्ट्रेट अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी. उसके अगले साल यानी 2022 में कोर्ट ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जावेद अख्तर को समन भेजा और सुनवाई शुरू की थी.
कौन हैं PM मोदी के EX बॉडीगार्ड? जिन्होंने ठुकरा दिया था 'बिग बॉस 18' का ऑफर; वजह जानकर रह जाएगे हैरान
अंतिम समझौता और शिकायत वापसी
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.