नागपुर में अनिल देशमुख की कार पर पथराव, सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद गुट) नेता अनिल देशमुख के समर्थकों का दावा है कि नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में उन पर हमला किया गया. काटोल से अनिल देखमुख के बेटे सलिल देशमुख चुनाव लड़ रहे हैं. अनिल देशमुख के कार पर पथराव हुआ जिसमें वह घायल हो गए. नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड से चुनावी सभा समाप्त करके तीन-खेड़ा बिष्णूर मार्ग से अनिल देशमुख काटोल सिटी की तरफ आ रहे थे, तभी जलालखेड़ा रोड पर अज्ञात शरारती तत्वों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया.

इस पथराव में अनिल देशमुख के सिर में चोट लग गई. उन्हें काटोल के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वह अपने बेटे सलिल देशमुख के लिए चुनाव प्रचार करने काटोल गए थे. हमले के पीछे का मकसद और अपराधियों की पहचान स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने का काम कर रहे हैं. जांच आगे बढ़ने पर और अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है.

अनिल देशमुख की गाड़ी जब रास्ते से गुजर रही थी तो पथराव किया गया. पत्थर उनकी कार की विंडशील्ड पर आकर गिरा और सामने का कांट टूट गया. एक दूसरा पत्थर पिछली विंडो पर आकर लगा और खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया. इस हमले में अनिल देशमुख के सिर पर चोट लगी. घटनास्थल से सामने आए दृश्यों में देशमुख के सिर से खून बहता हुआ दिख रहा है, और गाड़ी के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं.

Advertisement

बता दें कि काटोल से अनिल देशमुख मौजूदा विधायक हैं. इस बार उनके बेटे सलिल एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने चरण सिंह ठाकुर को उतारा है. काटोल में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी 16 नवंबर को सलिल के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मुश्किल हुआ सांस लेना... SC ने दिखाई सख्ती तो दिल्ली ही नहीं यहां भी बंद हो गए स्कूल, चेक करें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। कई जगहों पर एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है। दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया। सुप्रीम

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now