मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 80 यात्रियों और चालक दल के 5 मेंबर्स को ले जा रही एक नाव पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और जबकि कई यात्री लापता हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें दिखाई दे रहा है कि नेवी की एक बोट तेजी से नाव की तरफ आई और टकरा गई. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि नाव में सवार 75 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक दर्जन अन्य की तलाश अभी भी जारी है. ये हादसा तब हुआ, जब नीलकमल नाम की नाव यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा आईलैंड की ओऱ ले जा रही थी.
पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को मुंबई तट के पास हुए हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और उसमें सवार 75 अन्य लोगों को बचा लिया गया. वहीं, वीडियो में दिख रहा है कि नेवी की बोट ने पहले नाव के चारों ओर चक्कर लगाया फिर टक्कर मार दी. एक स्थानीय नेता ने दावा किया कि स्पीड बोट नौसेना की थी. हालांकि नौसेना की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई.
एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया, जिसमें नौसेना की 11 नौकाएं और मरीन पुलिस की तीन नौकाएं और तटरक्षक बल की एक नाव को इलाके में तैनात की गई है. अधिकारी ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में चार हेलीकॉप्टर शामिल हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.