दिल्ली में अगले 2 दिन तक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तर भारत समेत कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप जारी है. कश्मीर के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया और झारखंड के कांके में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी सर्दी बढ़ गई है. दिल्ली में अगले 2 दिन घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बुधवार को भी शीतलहर जारी रही. स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार तक राज्य के 12 में से 4 जिलों में भीषण शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर भीषण शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.वहीं चंबा और कांगड़ा में शनिवार तक शीतलहर चलने की येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि बिलासपुर और मंडी में कुछ जगहों पर घना और हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि पालमपुर और कांगड़ा में पाला पड़ा. उधर, लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. निचले पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण सर्दी रही.

Advertisement

बात राजधानी दिल्ली की करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहा, शाम 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 448 पर पहुंच गया, जो 'गंभीर प्लस' श्रेणी के करीब है. शहर के 36 निगरानी स्टेशनों में से 32 ने 'गंभीर प्लस' श्रेणी में AQI दर्ज किया, जबकि कई स्थानों पर रीडिंग 480 से अधिक रही.

आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, डीयू के नॉर्थ कैंपस जैसे इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार 400 या उससे अधिक का एक्यूआई तत्काल ध्यान देने योग्य है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

भगदड़ केस: मृतका के पति से मिले अल्लू अर्जुन के पिता, घायल बेटे का भी लिया हाल-चाल

4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी थी तो उसके बच्चे की जान बाल बाल बची थी.बच्चा अभी भी अस्पताल में है. इस घटना पर इतना बवाल हुआ कि अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा. बुधवार को अल्लू अर्जुन के प

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now