Stock Market- पहली बार Sensex 80000 के पार... प्री-ओपन में मचाया धमाल, बजट से पहले शेयर बाजार बम-बम

4 1 18
Read Time5 Minute, 17 Second

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को Pre-Open Market में शानदार तेजी देखने को मिली.मार्केट के प्री-ओपनिंग सेशन में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए पहली बार 80,000 का आंकड़ा छू लिया. प्री-ओपन में करीब 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ Sensex ने ये मुकाम पाया. इसके बाद बाजार में दिन का कारोबार शुरू होने पर भी सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए.

शेयर मार्केट (Share Market) में मंगलवार को कारोबार शुरू होते ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 211.30 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 79,687.49 पर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में 79,855.87 का नया हाई लेवल छू लिया.तो वहीं निफ्टी ओपनिंग के साथ ही 60.20 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 24,202.20 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, प्री-ओपन मार्केट में सेंसेक्स ने 9.02 बजे पर 80,129 का स्तर छू लिया था.

बाजार खुलने के साथ करीब 1935 शेयरों में तेजी आई, 536 शेयरों में गिरावट आई और 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स (Eicher Motors), विप्रो (Wipro), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त में कारोबार कर रहे थे. वहीं बजाज ऑटो (Bajaj Auto), सन फार्मा (Sun Pharma), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Ent Share) में गिरावट देखने को मिली.

Advertisement

खबर लिखे जाने तक बीएसई पर लार्जकैप कंपनियों में शामिल Infy, PowerGrid, Tech Mahindra, TCS और HCL Tech जोरदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर मिड कैप कंपनियों में शामिल SolarInds Share 9.36%, Godrej India 3.23%, Godrej Properties 3% और Motherson Share 2% चढ़कर कारोबार कर रहा था.

स्माल कैप कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो Refex Share 15%, DCXIndia 13.39%, ITDC Share 6.28%, Godrej Agro Share 6.57% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Delhi: पानी के छींटे पड़े तो किया पथराव, टैंकर चालक भागा तो चपेट में आकर युवक की मौत

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now