Virat Kohli vs Australia- विराट कोहली के पीछे पड़ गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज... बता रहे आउट करने के अलग-अलग प्लान

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

Virat Kohli, India Vs Australia Test Series: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर चलता है. यही एक बात है, जो कंगारू टीम को काफी परेशान भी कर रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.

दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले इयान हीली ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को खास सलाह दी है.

ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर धांसू है कोहली का रिकॉर्ड

हीली चाहते हैं कि विराट कोहली को आउट करने के लिए उनके गेंदबाज हर तरीका अपनाएं, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके 'शरीर पर निशाना बनाना' शामिल है. कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ 2 शतक और 11 फिफ्टी लगाई हैं.

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अब तककुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े. कोहली का ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रन है, जो उन्होंने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)पर बनाया था.कोहली 2011-12 और 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों मेंसबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं.

Advertisement

कमिंस-हेजलवुड-स्टार्क की तिकड़ी को दी सलाह

यह रिकॉर्ड देखते हुए हीली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की मजबूत तिकड़ी से कोहली पर दबाव बनाने की सलाह दी. हीली ने 'एसईएन रेडियो' को बताया, 'पहला ''मैचअप'' जो मैं देख रहा हूं वह यह है कि हमारे तेज गेंदबाज विराट कोहली को कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें उनके फ्रंट पैड को लगातार निशाना बनाना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'वह फ्रंट फुट का काफी इस्तेमाल करते हैं और वहां से गेंद को कहीं भी खेल सकते हैं. वह फ्रंट फुट के इस्तेमाल से गेंद को ऑफ साइड के स्क्वॉयर के साथ लेग साइड में भी खेल सकते हैं. उनके पास इस तरह की गेंदों पर रक्षात्मक रवैया अपनाने की भी क्षमता है. वह लय हासिल करने के लिए आतुर होंगे और हमारे गेंदबाजों शायद फ्रंट पैड को निशाना बना सकते हैं.'

ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 टेस्ट में लगभग 4500 रन बनाने वाले हीली ने कहा, 'उन्हें हर गेंद पर ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कोहली इसके आदी हो जाएंगे. अगर यह योजना कारगर नहीं होती है तो उन्हें कोहली के शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'इस तरह की गेंदबाजी में शॉट लेग पर फील्डिंगरखकर उस पर दबाव बनाना चाहिए. वह ऐसे में दबाव से निपटने के लिए पुल शॉट का इस्तेमाल करेंगे, जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में हमारा दूसरा विकल्प उनके शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करना हो सकता है.'

Advertisement

शेन वॉटसन ने भी अपनी टीम को खास सलाह दी

दूसरी ओर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने भी अपनी टीम को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कंगारू टीम को विराट कोहली के साथ उलझने से बचना चाहिए. वॉटसन का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली उकसाने के बाद जिस जज्बे से खेलता है वह उनसे बेस्ट प्रदर्शन कराता है. ऐसे में उलझना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है.

वॉटसन ने 'विलो टॉक पोडकास्ट' पर कहा, विराट मैच में हर एक बॉल पर जो जज्बा लाता है वह शानदार है. लेकिन हाल में ऐसे पल आए हैं जब उनके अंदर की यह आग बुझने लगी है. क्योंकि मैच के हर लम्हें में उस तीव्रता को बनाए रखना बहुत कठिन है. यहीं ऑस्ट्रेलिया को उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वह यह जज्बा नहीं ला पाए.'

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रनअश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

Advertisement

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)

22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

India Tour of Australia: इन 5 कंगारू बल्लेबाजों से टीम इंड‍िया रहे सावधान, BGT में करेंगे नाक में दम, घर में है धारदार रिकॉर्ड

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now