India Tour of Australia- इन 5 कंगारू बल्लेबाजों से टीम इंड‍िया रहे सावधान, BGT में करेंगे नाक में दम, घर में है धारदार रिकॉर्ड

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: क्रिकेट प्रेमियों को जिस टेस्ट सीरीज कासबसे ज्यादा इंतजार है, उसका आगाज होने जा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला की.इस सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए खेलाजाताहै. इस सीरीज का इतिहास बेहद रोचक रहा है, पलड़ा किसी का भी भारी रहा हो, लेकिन मैच का रोमांच देखने लायक होता है. गेंद और बल्ले की इस लड़ाई में खिलाड़ी आपस में भी भिड़ जाते हैं. पिछली बार (2020/21) ऑस्ट्रेलिया में जब ये सीरीज खेली गई थी, तब मुकाबला गेंद और बल्ले के साथदिमाग और सहनशीलता का भी था.

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियोंने उस सीरीज में जान लगा दी थी,जिसकी बदौलत भारतनेजीत 2-1 (4) हासिल कीथी. लेकिन उस हार से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़े आहत हुए थे. उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था कि भारत के आगे उन्होंने कैसे अपने हथियार डाल दिए.

उसीसीरीज के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े बदलाव हुए. टीम ने अपने कप्तान (टिम पेन)को बदला और अपनी किस्मत को भी.टीम घर पर और घातक साबित हुई. 2021-2024 के दौरानऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने घर पर 17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उन्हें 12 मैचों में जीत मिली. इस जीत में गेंदबाजों के अलावा उनके बल्लेबाजों की भी अहम भूमिका रही है.

BGT: इन5 बल्लेबाज से भारत को खतरा!

2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मेहमान टीमोंके गेंदबाजों की कमर भी तोड़ दी थी. उन्हें खेल में वापसी करने का मौका भी नहीं दिया. शायद यही कारनामा वहभारतीय टीम के खिलाफ भी कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से 5 बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.

Advertisement

Travis

1. मार्नस लाबुशेन

पिछले कुछ सालों में मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के भरोसेमंदबल्लेबाज बनकर उभरे हैं. स्टीव स्मिथ के बाद वही हैं, जिन्होंने सामने वाली टीम के गेंदबाजों को परेशान किया है. विपक्षी टीम अब लाबुशेन को रोकने केलिएभी रणनीति बनातीहै. 2021 से उनका बैटिंग रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है. इस दौरान उन्होंने घर में खेले गए ज्यादातर मैचों में सामने वाली टीम को परेशान किया है. उन्होंने 31 पारियों में सर्वाधिक 1469 रन 56 केएवरेज से बनाए हैं, जिसमें कुल 5 शतक शामिल हैं. पिछली बार 2021 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब भी लाबुशेन भारत के लिए खतरे की घंटी बनचुके थे. उन्हें भारत के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना पसंद है और इस बात का प्रमाण हमें हाल ही के कुछ मैचों में भी देखने को मिला था.

लाबुशेन: 2021-2024 के दौरानघर में बल्लेबाजी

टेस्ट 17
पारियां 31
रन 1469
उच्चतम 204
एवरेज 56.50
स्ट्रािइक रेट 54.02
100/50 5/8

2. स्टीव स्मिथ

इस बात में कोई शक नहीं कि स्टीव स्मिथ अकेले पूरी टीम पर हावी पड़ सकते हैं. वहअपने अजीब बैटिंग स्टांस से सामने वाले गेंदबाज को स्थिर नहीं होने देते.स्मिथ अगर एक बार टिक जाएं, तो अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाकर ही दम लेतेहैं. 2021 से अब तक की बात करें तो उनका घर में शानदार रिकॉर्ड रहा है.हालांकि भारत ने उन्हें 2021 वाली टेस्ट सीरीज में काफी हद तक शांत रखा. लेकिन भूखे शेर को भला कौन लंबे समय तक रोक सकता है. 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप केफाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक जड़कर अपनी टीम को खिताब जिताया था. 2021-2024 के दौरान स्मिथ ने घर में अब तक 30 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 1347 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले. उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 200 रन रहा.

Advertisement

स्टीव स्मिथ: 2021-2024 के दौरानघर में बल्लेबाजी

टेस्ट 17
पारियां 30
रन 1347
उच्चतम 200*
एवरेज 53.88
स्ट्राइक रेट 52.67
100/50 3/7

3. ट्रेविस हेड

शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी होगा, जिसे ट्रेविस हेड के बारे में ना पता हो. यहवही बल्लेबाज है जो भारत और आईसीसी ट्रॉफी के बीच दो बार खड़ा रहा और हर बार भारत से जीती हुई बाजी छीन ली. 19 नवंबर, 2023...इसतारीख को हर भारतीय खेल प्रेमीने याद रखाहोगा,जब ट्रेविस हेड भारत के हाथ से वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर चले गए थे. टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी इनकी ही पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी. हेड को भारत के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करना खासा पसंद है और भारत और BGT ट्रॉफी के बीच ये बल्लेबाज एक बार फिर सामने खड़ा है. उनका घर में प्रदर्शन 2021 के बाद से काफी खतरनाक रहा है. हेड ने 14 मैचों में खेली गई 21 पारियों में कुल 1082 रन बनाए हैं.54.10 केएवरेज से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. हेड ने 87.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जो टेस्ट फॉर्मेट के हिसाब से तेज है.

ट्रेविस हेड: 2021-2024 के दौरानघर में बल्लेबाजी

मैच 14
पारियां 21
रन 1082
उच्चतम 175
एवरेज 54.10
स्ट्राइक रेट 87.46
100/50 4/5

4. उस्मान ख्वाजा

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा का घर में रिकॉर्ड अच्छा है. उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के साथ उन्होंने टीम के लिए कई मजबूत साझेदारियां की हैं, जिनकी बदौलत उनकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंची. ख्वाजा का खेलने का अंदाज दर्शनीय भी है. जिस तरह से वो गेंद की लाइन में आकर खेलते हैं वो ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिगकी याद दिलाता है. खैर ये तुलना गलत होगी, लेकिन उनके इसी अंदाज की बदौलत उन्होंने कई सारी शानदार पारियां भी खेली हैं. घर में साल 2021 के बाद से उन्होंने 12 मैचों की 22 पारियों में 1001 रन बनाए हैं. हेड ने येरन 52.68 की एवरेज से बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं.

उस्मान ख्वाजा: 2021-2024 के दौरानघर में बल्लेबाजी

मैच 12
पारियां 22
रन 1001
उच्चतम 195*
एवरेज 52.68
स्ट्राइक रेट 49.09
100/50 3/4

5. एलेक्स कैरी

अगर इस दौरान किसी टीम में संकट मोचन का जिक्र किया जाए, तो ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी का नाम सबसे ऊपर आएगा. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ उस दौरान दिया, जब उनकी टीममुश्किल में दिखी. टेस्ट में यहकहना गलत नहीं होगा कि गिलक्रिस्ट के बाद अगर कोई सधा हुआ विकटकीपर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया को मिला है तो वह एलेक्स कैरी हो सकते हैं. कैरी पारी के अंत में आकर स्कोरबोर्ड को संभालने का काम करते हैं. साल 2021 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से कैरी ने 15 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 576 रन निकले हैं जो एक लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज के तौर पर अच्छा है. उन्होंने इस दौरान एक शतक भी जड़ा है. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में 66 रनों की पारी भी खेली थी जिसने टीम को एक मजबूत लक्ष्य दिलवाने का काम भी किया था.

Advertisement

एलेक्स कैरी: 2021-2024 के दौरानघर में बल्लेबाजी

मैच 15
पारियां 20
रन 576
उच्चतम 111
एवरेज 32.00
स्ट्राइक रेट 58.83
100/50 1/3

भारत के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी

इस बार की BGT सीरीज काफी रोचक होने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीरनेकोशिश की है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को लेकर जाएं. भारत के पास बल्लेबाजों की अच्छी खासी टोली है, लेकिन गेंदबाजी कहीं ना कहीं फीकी सी लग रही है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को छोड़ दिया जाए तो भारत के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है. भारत के पास अपना ट्रेडिशनल स्पिन ट्विन अश्विन और जडेजा हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर स्पिनगेंदबाजी तेज गेंदबाजी के मुकाबले ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाती.

भारत के पास तेज गेंदबाजों में आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कुल मिलाकर लगभग 10 टेस्ट मैचों का अनुभव है और वो भी घरेलू मैदान पर. ऐसे में उनसे उम्मीदें लगाना कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आते ही ऑस्ट्रेलिआईबल्लेबाजों पर कहर बरसाएंगे, ये गलत होगा. सभी खिलाड़ी काफी काबिल हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में स्थितियां भारत के मुकाबले काफी अलग होती हैं. गेंद में रफ्तार होने के साथ-साथ, सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी भी जरूरी है. ऐसे में कम अनुभव वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाजों को ज्यादा तकलीफ नहीं दे पाएंगे जिसका फायदा वो इस सीरीज में उठा सकते हैं. रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, उनकी जगह बुमराह कप्तानी करेंगे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्रजडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप,प्रसिद्धकृष्णा, हर्षित राणा,नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथाटेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

स्टोरीइनपुट- पर्व जैन

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

फुल बॉलीवुड मसाला टाइप होगी आर्यन खान की सीरीज, नेटफ्लिक्स के साथ मिलाया हाथ

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने तो इंडस्ट्री में खूब धाक जमाई है. अब उनके बच्चे भी पिता की तरह बॉलीवुड में किस्मत अजमाने जा रहे हैं. सुहाना खान ने तो इसी साल जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था. तो अब गौरी खान-शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्य

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now