Gautam Gambhir Press Conference 7 Pointers- रोहित-विराट का फ्यूचर, हार्दिक की फिटनेस... गौतम गंभीर की PC से मिले इन 7 सवालों के जवाब

4 1 51
Read Time5 Minute, 17 Second

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ उसी की धरती पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे. ये दौरा टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के लिए भी खास रहने वाला है. इस दौरे के साथ ही गंभीर बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.

श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोचगौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी उपस्थित थे. दोनोंने इस दौरान भारतीय क्रिकेट से जुड़े सवालों के जवाब दिए. हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछे गए, जिसका इन दोनों ने बखूबी जवाब दिया. आइए इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकली 7 बड़ी चीजों पर एक नजर डालते हैं.

रोहित और विराट खेलेंगे 2027 का विश्व कप?

गंभीर ने कहा कि विराट-रोहित यदि फिटनेस बनाए रखते हैं तो दोनों 2027 का वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं. गंभीर कहते हैं, 'मैं समझता हूं कि उन्होंनेदिखा दिया कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्डकप हो या 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप.उन दोनों खिलाड़ियों में अभी बहुत क्रिकेट बचा है. चैम्पियंस ट्रॉफी आ रही है, ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ी टेस्ट सीरीज आ रही है. वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रेरित होंगे और अगर वे अपनी फिटनेस बनाए रख सकते हैं, तो वे 2027 का वर्ल्डकप खेल सकते हैं.'

Advertisement

जडेजा को क्या ड्रॉप किया गया?

रवींद्र जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है. इसे लेकर अगरकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि जब हमने टीम की घोषणा की थी, तब हमें यह स्पष्ट कर देना चाहिए था. अक्षर और जडेजा दोनों को चुनने का कोई मतलब नहीं था. किसी एक को वैसे भी बेंच पर बैठाया जाता. जडेजा को बाहर नहीं किया गया है, बल्कि आराम दिया गया है, आगे कई टेस्ट सीरीज आने वाली हैं और वह उनमें से ज्यादातर में खेलेंगे.'

गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी?

शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है. चीफ सेलेक्टर अगरकर ने इसे लेकर कहा कि गिल तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. अगरकर ने कहा, 'शुभमन गिल हमें तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी लगते हैं. पिछले एक साल में उन्होंने बहुत सारी खूबियां दिखाई हैं, यही हम ड्रेसिंग रूम से सुनते हैं. उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है. हम उन्हें अनुभव देना चाहते हैं.'

हार्दिक क्यों नहीं बने कप्तान और उनकी फिटनेस?

हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान नहीं बनाया गया, साथ ही उनसे उप-कप्तानी भी छीन लीगई. इस पूरे मामले पर अगरकर ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव को इसलिए कप्तान बनाया गया क्योंकि वह योग्य उम्मीदवारों में से एक हैं. वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं. आप ऐसा कप्तान चाहते हैं जो सभी मैच खेलें. हार्दिक पंड्या की फिटनेस उनके लिए एक चुनौती रही है.हार्दिक काफी अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी फिटनेस चिंता का विषय है.'

Advertisement

अगरकर कहते हैं, 'चयनकर्ताओं/कोच के लिए उन्हें हर मैच खिलाना मुश्किल हो जाता है. हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेलने के लिए उपलब्ध हों. सूर्या में सफल होने के लिए सभी आवश्यक गुण हैं. हमें यह भी लगता है कि हम हार्दिक को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते है. हमने विश्व कप के दौरान देखा कि वह बल्ले और गेंद से क्या कर सकते हैं. हमने उनसे बात की है.'

मोहम्मद शमी की कब होगी वापसी?

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. अगरकर ने कहा कि शमी नेट पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है और वह सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. उन्होंने कहा, 'उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर को है. हमेशा से यही लक्ष्य रहा वो तब तक वापसी कर लें. क्या वह बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में वापसी कर पाएंगे, इसके लिए मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी.'

ऋतुराज और अभिषेक क्यों हुए आउट?

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीयचयनकर्ताओं ने कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए. अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को दोनोंही स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है. इसे लेकर अगरकर ने कहा, 'जिम्बाब्वे सीरीज में हमारे पास इनमें से कुछ खिलाड़ियों को मौका देने का मौका था, जो अच्छा रह. अगर कल खेलने वाले खिलाड़ियों की फॉर्म खराब होती है या चोटिल होते हैं, तो हमारे पास पर्याप्त गहराई है. रिंकू बिना किसी गलती के वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, यह एक उदाहरण है. वर्ल्ड कप से पहले टी20 में उसका प्रदर्शन शानदार रहा. लेकिन कभी-कभी ऐसा ही होता है. दुर्भाग्य से हमारे लिए भी, सभी को 15 खिलाड़ियों में फिट करना मुश्किल है.'

Advertisement

गंभीर संह विराट केकैसे रिश्ते?

गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और यह आईपीएल में दोनों के बीच कई बार टकराव से स्पष्ट है. हालांकि अब यह जोड़ी श्रीलंका दौरे से एक साथ काम करेगी. गंभीर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता उन दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है. गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, 'विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है. हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, वह एक विश्व स्तरीय एथलीट हैं और मेरे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है.हमारे पास चैट और संदेश हैं और हमारा ध्यान 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित करना है.'

kohli

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई को करेगी.पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला टी20 27, दूसरा टी20 28 और आखिरी टी20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होंगे. फिर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मुकाबला 2अगस्त को होगा. फिर 4 और 7अगस्त को बाकी के दो ओडीआई मैच होंगे. तीनों वनडे मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होंगे.

Advertisement

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल
27जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

याह्या सिनवार की मौत से नहीं रुकने वाला गाजा का युद्ध, हमास के खिलाफ अभी भी चलेगा इजरायल का ऑपरेशन, समझें

तेल अवीव: इजरायल ने हमास के चीफ याह्या सिनवार को मार कर गाजा युद्ध में अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हासिल की है। याह्या सिनवार की मौत हमास के लिए बड़ा झटका है। सिनवार के नेतृत्व ने इजरायल को इतिहास की सबसे बड़ी हार दी। सिनवार किसी भी स्पेशल फोर्स

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now