AI Exit Poll- UP उपचुनाव में क्या रहा सबसे बड़ा मुद्दा, लॉ एंड ऑर्डर पर कौन बेहतर CM

UP By Election Exit Poll: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद ZEE News ने AI एग्जिट पोल पेश किया है और बताया कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने किस आधार पर वोट डाला, उनके लिए क्या मुद्दे अहम थे और कौन सा मुख्

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

UP By Election Exit Poll: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद ZEE News ने AI एग्जिट पोल पेश किया है और बताया कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने किस आधार पर वोट डाला, उनके लिए क्या मुद्दे अहम थे और कौन सा मुख्यमंत्री उनको बेहतर नजर आता है. AI एंकर ZEENIA से जब सवाल पूछा तो उसने क्या जवाब दिए, जानिए इस खबर में.

यूपी के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार के बाद यूपी के लोगों के लिए मुद्दा बदल गया है. हमने ये सवाल पूछा कि यूपी उपचुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहा? हमने इस पर वोटरों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया तो पाया कि रोजगार को 40 फीसद लोग अहम मुद्दा मान रहे हैं. महंगाई को 30 फीसदी ने, तो कानून-व्यवस्था को 20 प्रतिशत लोगों बड़ा मुद्दा बताया. जबकि 10 फीसदी सेंटीमेंट ऐसे मिले जिन्होंने जाति के आधार पर वोट किया.

यह भी पढ़ें: UP By Election EXIT POLL: यूपी उपचुनाव के AI एग्जिट पोल ने चौंकाया, चला योगी मैजिक; सपा से ज्यादा सीटें जीत सकती है BJP

यूपी में उप-चुनाव के प्रचार के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर जस्टिस को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था. हमने भी सवाल पूछा कि क्या यूपी उपचुनाव में बुलडोजर सबसे बड़ा मुद्दा रहा? ZEENIA ने जवाब दिया,'मैंने इस सवाल पर लोगों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया तो पाया कि 45 फीसदी ये मानते हैं कि उपचुनाव में बुलडोजर मुद्दा रहा' हालांकि 35 परसेंट का सेंटीमेंट ये है कि बुलडोजर का कोई असर नहीं मानते. जबकि 20 फीसदी ने कोई राय नहीं दी है. मतलब ज्यादातर मानते हैं कि बुलडोजर मुद्दा नहीं था.

ZEENIA ने जवाब दिया,'बीजेपी को ये लगता है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में खराब नतीजों के पीछे हिंदू वोटों का बंटवारा था. लिहाजा इसबार बीजेपी ने हिंदू वोटों को एक रखने पर पूरी ताकत लगा दी. मैंने लोगों से पूछा कि यूपी में जाति कार्ड चला या हिंदुत्व का मुद्दा? इसपर 40 फीसदी ने जाति कार्ड चलने का सेंटीमेंट जाहिर किया. हिंदुत्व के मुद्दे पर भी 40 फीसदी ने समर्थन दिया, वहीं 20 परसेंट को ये लगता है कि दोनों ही मुद्दे नहीं चले.'

इसके अलावा पसंदीदा मुख्यमंत्री से संबंधित सवाल सवाल पर ZEENIA ने जवाब दिया,'मैंने इस सवाल पर लोगों के सेंटीमेंट का एनालिसिस किया तो पाया कि कानून-व्यवस्था पर 55 फीसदी ने योगी आदित्यनाथ को बेहतर बताया है. जबकि 30 फीसदी ने अखिलेश यादव और 15 फीसदी ही मायावती को बेहतर सीएम बता रहे हैं. मतलब कानून व्यवस्था के मामले में यूपी के लोगों का भरोसा योगी पर है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

झारखंड में बीजेपी ने बदल दी बयार या हेमंत ही होंगे हीरो? एग्जिट पोल्स के जवाब जान लीजिए

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनावों में दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पहले चरण में 43 सीटों के लिए बीते बुधवार, 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 81 सीटों वाली विधानसभा में शेष 38 सीटों पर दूसरे चरण में बुधवार को ही मतदान संपन्न ह

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now