उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60244 पदों पर हुई सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया है. यह परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, और अब सभी की नजरें रिजल्ट की घोषणा पर टिकी हुई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव आचार संहिता समाप्त होने या चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद भर्ती बोर्ड सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेगा. यह पूरी प्रक्रिया अत्यधिक निगरानी में की जा रही है ताकि सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
अनुमान है कि परिणाम की घोषणा 21 नवंबर 2024 को की जा सकती है. इसके अलावा डीबीपीएसटी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट) 28 नवंबर से शुरू होने की संभावना है. इसके बाद रनिंग टेस्ट 15 दिसंबर 2024 के बाद से आयोजित किया जा सकता है.
60 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, वे अब रिजल्ट के साथ-साथ आगे की प्रक्रिया की तैयारी कर लें. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बॉडी प्रोफाइल स्क्रीनिंग टेस्ट की शुरुआत के बाद, चयन प्रक्रिया की अगली चुनौती रनिंग टेस्ट भी शुरू होगी. बता दें कि इस यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के कुल 60,244 पद भरे जाने हैं. इसके लिए अगस्त 2024 में परीक्षा ली गई थी और 30 अक्टूबर को आंसर-की जारी की गई थी.
रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या?
Step 1- यूपी पुलिस रिजल्ट वेबसाइट uppbpb.gov.in result या सीधे यूपी पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
Step 2- होम पेज पर नोटिस सेक्शन में सबसे ऊपर UP Police Constable Result Link मिलेगा, उसे क्लिक करें (परिणाम की घोषणा होने के बाद).
Step 3- अपना रोल नंबर/ एप्लिकेशन नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी भरकर लॉगिन करें.
Step 4- आपका डैशबोर्ड ओपन होगा, जहां आपका स्कोरकार्ड दिखेगा। उसे ओपन करके चेक कर लें और वहीं स्क्रीन पर दिए गए बटन से डाउनलोड कर लें.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.