Live- UP की 9 सीटों पर वोटिंग जारी, SP ने करहल-मिर्जापुर में की EVM खराबी की शिकायत

UP By Elections 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साख दांव पर लगी हुई है. यूपी की 9 सीटों के उपचुन

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

UP By Elections 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की साख दांव पर लगी हुई है. यूपी की 9 सीटों के उपचुनाव को साल 2027 के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है, जिसके लिए योगी और अखिलेश के बीच आर-पार की जंग है. वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा कड़ी की गई है. बता दें कि इसके साथ ही महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके साथ ही झारखंड में भी दूसरे फेज में 38 सीटों पर मतदान हो रहा है.

यूपी में किन-किन सीटों पर मतदान?

उत्तर प्रदेश की कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

सपा ने की ईवीएम खराबी और पुलिस द्वारा वोटर पर्ची चेकिंग की शिकायत

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उपचुनाव के दौरान करहल के अलावा मिर्जापुर की मझवां में खराब ईवीएम की शिकायत की है. इसके साथ ही सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा वोटर पर्ची की चेकिंग के नाम पर मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है और चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है. सपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं का पहचान पत्र चेक करने की शिकायत की है.

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा में पुलिस द्वारा वोटर पर्ची की चेकिंग के नाम पर मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है।

संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @DMMoradabad pic.twitter.com/IEJBXAMGyF

— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024

अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर जारी उपचुनाव के बीच आज (20 नवंबर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रामलला के दर्शन करेंगे. योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार के अलावा हनुमानगढ़ी में भी दर्शन और पूजन करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम येगी एक घंटा 50 मिनट अयोध्या में रहेंगे.

30 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

उपचुनाव में उतरे 30 प्रतिशत से ज्यादा उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैर सरकारी संगठन ‘यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)’ ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. एडीआर ने राज्य की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में उतरे सभी 90 उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय एवं शैक्षिक स्थिति तथा अन्य विवरणों के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक 90 उम्मीदवारों में से 29 (32 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ ‘आपराधिक मामले’ दर्ज होने का अपने हलफनामों में खुलासा किया है. उनमें से 24 (27 प्रतिशत) के खिलाफ ‘गंभीर आपराधिक मामले’ दर्ज हैं. रिपोर्ट में 25 निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ-साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों द्वारा समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हैं.

उपचुनाव में 48 प्रतिशत प्रत्याशी हैं करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति को देखें तो 90 उम्मीदवारों में से 43 (48 प्रतिशत) करोड़पति हैं और हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 3.76 करोड़ रुपये है. सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य (मझवां) हैं, जिनके नाम 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसके बाद सपा की सुम्बुल राना (मीरापुर) हैं. उनके पास 40 करोड़ रुपये से अधिक और सपा के सिंह राज जाटव (गाजियाबाद) के पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सबसे गरीब तीन उम्मीदवार निर्दलीय हैं. रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद के रूपेश चंद्र के पास कुल 18,000 रुपये की संपत्ति है, जबकि फूलपुर से चुनाव लड़ रही रीता विश्वकर्मा और गायत्री के पास कुल 27,000 रुपये की जायदाद है.

शिक्षा के मामले में 33 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं कक्षा के बीच घोषित की है, जबकि 49 (54 प्रतिशत) उम्मीदवार स्नातक या उससे ज्यादा शिक्षित हैं। पांच उम्मीदवारों ने खुद को केवल साक्षर और दो प्रत्याशियों ने खुद को निरक्षर घोषित किया है. (इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अमित शाह के बाद कनाडा और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के निशाने पर पीएम मोदी! खालिस्तानी निज्जर की हत्या में लिया नाम, जानें

ओटावा: कनाडा ने अपनी जमीन पर खालिस्तानियों पर हमले के मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र की तरफ उंगली उठाई है। कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि नरेंद्र मोदी को ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और इससे जुड़ी द

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now