गोवा पुलिस ने किया अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

गोवा पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. इन पर अवैध भर्ती एजेंसी चलाने और महिलाओं को मस्कट तस्करी करने का आरोप है.पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत के बाद की.

पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) राहुल गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला ने मस्कट से लौटने के बाद पुलिस से संपर्क किया.उसने आरोप लगाया कि उसे घर में काम दिलाने का वादा कर अवैध तरीके से मस्कट भेजा गया था.वहां उसके साथ यौन शोषण और भूख से तड़पाए जाने की घटना हुई.

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर सैयद अब्दुल्ला शेख और मस्तान खान नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.ये दोनों अवैध रूप से एक ओवरसीज भर्ती एजेंसी चला रहे थे.

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि मस्कट में देश के विभिन्न हिस्सों से 11 और महिलाएं भी फंसी हुई हैं.उन्हें अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे अवैध भर्ती एजेंटों द्वारा भेजा गया है.

पुलिस नेसैयद अब्दुल्ला शेख और मस्तान खान को अरेस्ट किया

Advertisement

इस मामले परमुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और डीजीपी आलोक कुमार के निर्देश पर गोवा पुलिस ने ओवरसीज भर्ती एजेंसियों की सत्यता जांचने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वोऐसे एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.

बता दें, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल से सटे रूपईडीहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मानव तस्करी रोधी इकाई के साथ मिलकर नेपाली मूल की दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया था. इनके चंगुल से 13 वर्षीय एक नेपाली लड़की को मुक्त कराया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में बहुमंजिला इमारत जमींदोज, 34 फिलिस्तीनियों की मौत

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now