गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में बहुमंजिला इमारत जमींदोज, 34 फिलिस्तीनियों की मौत

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

इजरायल ने एक बार फिर फिलिस्तीनियों पर कहर ढा दिया है. इजरायली सेना ने बेत लाहिया में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत पर हवाई हमला किया. इस हमले में कम से कम 34 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मारे गए लोगों में ज्यादतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इजरायली हमले के बाद आवासीय ब्लॉक पूरी तरह से जमींदोज हो गया, जिसके मलबे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशांका है. इजरायल के इस हमले के बाद बड़ी तादाद में लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर हमले से जान बचाने के लिए शरणार्थी कैंपों में जाते देखे गए.

एक स्थानीय निवासी दलाल अल-बकरी ने कहा, "आज रात हम बिल्कुल भी नहीं सोए. उन्होंने हमारे आस-पास के सभी घरों को नष्ट कर दिया. बहुत से लोग मारे गए हैं. हमें यकीन ही नहीं हुआ जब सुबह हुई. उन्होंने पर्चे फेंककर कहा कि सलाह अल-दीन स्ट्रीट सुरक्षित है. हम बाहर आ गए और भगवान का शुक्र है.''

वहीं इस हमले को लेकर इजरायली सेना ने बयान जारी किया है. उनकी तरफ से बताया गया कि बेत लाहिया में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसके साथ ही इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि ये हमला बेत लाहिया में हमास के लड़ाकों के जुटने की खबर के बाद किया गया.

Advertisement

फिलिस्तीनी प्रशासन का दावा है कि इजरायल ने जहां हमला किया वहां एक भी हमास का लड़ाका नहीं था. बल्कि सभी आम लोग थे, जोकि इजरायल के हाथों मारे गए. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर से ही इजरायल गाजा पर बमबारी कर रहा है. करीब 44 हजार फिलिस्तीनियों की अबतक जान ले चुका है.

बताते चलें कि पिछले हफ्ते इजरायल ने मध्य गाजा के अल-अक्सा अस्पताल पर बमबारी की थी. इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि एक स्थानीय पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया. गाजा के दीर अल बलाह में मौजूद अल-अक्सा अस्पताल के बाहर हुए हमले के बाद लोग दहशत में देखे गए थे.

इस दौरान इजरायली हेलीकॉप्टर ऊपर से गोलीबारी करता नजर आया. इजरायली सेना के विमान ने यहां विस्थापित लोगों को शरण देने वाले एक तंबू को भी निशाना बनाया. इसमें दो फिलिस्तीनी मारे गए. इस हमले के बाद इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि अस्पलात में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे.

उनको निशाना बनाकर हमला किया गया है. वहीं फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय कहना है कि अस्पतला परिसर में हमास का कोई लड़ाका नहीं था. हमले के दौरान मरीज और अस्पताल में शरण लिए हुए लोग ही थे. इन लोगों को ही इजरायल ने निशाना बनाया. इजरायल ने पूरे गाजा की घेराबंदी भी कर रखी है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

दिल्ली: वायु प्रदूषण के चलते DU और JNU में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का ऐलान

News Flash 19 नवंबर 2024

दिल्ली: वायु प्रदूषण के चलते DU और JNU में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का ऐलान

Subscribe US Now