दिल्ली में आज यानी 14 नवंबर की सुबह सबसे सर्द रही. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान आज सुबह दर्ज किया गया. दिल्ली रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अब तक इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, सफदरजंग जिसे प्रमुख वेधशाला माना जाता है में 16.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा अयनागर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 15 डिग्री सेल्सियस और पालम में 16.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में अचानक बढ़ी ठंड
IMD के मुताबिक, तापमान में यह गिरावट पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई है, जिसने हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी लाई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार के मौसम परिवर्तन का मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ ही है. वातावरण में इसका प्रभाव साफ नजर आ रहा है, जिससे दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का असर बढ़ा है. तापमान में गिरावट ने दिल्लीवासियों को कंबल और गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में आने वाले दिनों में और गिरावट हो सकती है, जिससे लोगों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. इस बदलते मौसम के कारण दिल्ली में ठंड अब धीरे-धीरे अपने चरम की ओर बढ़ रही है, जिससे शहरवासियों को सर्दी से बचने के लिए तैयार रहना होगा.
इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
आईएमडी ने आज के लिए दिल्ली में कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं आज दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि पूरे दिन हवा की गति शांत रहने की उम्मीद है.
इसके अलावा शुक्रवार, 15 नवंबर से हवा की गति बढ़ने की संभावना है और उसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इस सप्ताहांत या अगले सप्ताह की शुरुआत तक न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने की संभावना है और अधिकतम तापमान 30°C से नीचे रहने के आसार हैं.
आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसापस रहने की संभावना है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.