मुस्लिम इलाका पाकिस्तान... HC जज ने क्या कहा, सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच बैठी

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के जज की मुस्लिम इलाके को पाकिस्तान कहने वाली टिप्पणी का संज्ञान लिया है. आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच बैठी. बेंच ने कहा कि हम यहां इसलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि कर

4 1 5
Read Time5 Minute, 17 Second

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के जज की मुस्लिम इलाके को पाकिस्तान कहने वाली टिप्पणी का संज्ञान लिया है. आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई में सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच बैठी. बेंच ने कहा कि हम यहां इसलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि कर्नाटक हाई कोर्ट के एक जज ने कुछ अनावश्यक टिप्पणी की है. CJI ने कहा कि अटॉर्नी जनरल हम कुछ बुनियादी दिशा-निर्देश बना सकते हैं. SC ने हाई कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल से रिपोर्ट मांगने को कहा है. सीजेआई ने कहा कि हमने कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी. श्रीशानंद द्वारा न्यायिक कार्यवाही के दौरान की गई टिप्पणी को संज्ञान में लिया है. हमने AG और SG (सॉलिसिटर जनरल) से हमारी सहायता करने को कहा है.

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा है कि हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से प्रशासनिक निर्देश प्राप्त करने के बाद इस कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपें. यह प्रक्रिया 2 सप्ताह में पूरी की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सोमवार के लिए सूचीबद्ध किया है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र और पंजाब सरकार के बीच चल रही इस दिलचस्प लड़ाई पर क्यों है सभी राज्यों की नजर

नई दिल्ली : पंजाब और केंद्र सरकार के बीच सुप्रीम कोर्ट में खींचतान छिड़ गई है। मामला है MSP पर अनाज खरीद के लिए पंजाब सरकार की तरफ से बढ़ाई गई फीस का। पंजाब चाहता है कि केंद्र सरकार उसकी बढ़ी हुई फीस को मान्यता दे, जबकि केंद्र सरकार इसके लिए तैयार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now