बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने तो इंडस्ट्री में खूब धाक जमाई है. अब उनके बच्चे भी पिता की तरह बॉलीवुड में किस्मत अजमाने जा रहे हैं. सुहाना खान ने तो इसी साल जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था. तो अब गौरी खान-शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी इस जगत में आ रहे हैं. दोनों बच्चों के करियर की शुरुआत में कॉमन बात है कि दोनों ही थिएटर से नहीं, ओटीटी से किस्मत अजमा रहे हैं. अब शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. साथ ही बता दिया है कि कब और कैसे फैंस इसे देख सकेंगे.
शाहरुख खान-गौरी खान के बेटे आर्यन खान एक्टिंग में नहीं बतौर डायरेक्टर करियर की शुरुआत कर रहे हैं. आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज के जरिए होगा जो कि ओटीटी पर रिलीज होगी. जिसे दर्शक अगले साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
नेटफ्लिक्स, गौरी खान से लेकर शाहरुख खान ने आर्यन खान के प्रोजेक्ट को लेकर अनाउंसमेंट किया है. मंगलवार को इंस्टाग्राम पर इन्होंने नेटफ्लिक्स और किंग खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के साथ में इस प्रोजेक्ट पर काम करने के बारे में बताया.
शाहरुख खान के बेटे का डेब्यू
एक पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'इस साल 2025, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेंमेंट एक साथ आ रहे हैं. जो बॉलीवुड के अंदाज वाली वेब सीरीज ला रहे हैं. इसे गौरी खान प्रोड्यूस कर रही हैं. इस वेब सीरीज को आर्यन खान ने क्रिएट और डायरेक्ट किया है.'
नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान
वहीं नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'बॉलीवुड जैसा नजारा देखिए, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली पहली सीरीज, एक बिल्कुल नई पेशकेश. जल्द आ रही है.' अब इस सीरीज के ऐलान के साथ ही फैंस भी एक्साइटेड हो गए.
5 सबसे खतरनाक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, जिन्हें देख उखड़ने लगेंगी सांसें, 360° घूम जाएगा दिमाग, फिर भी आंखें गड़ाए देखते रहेंगे
क्या स्टारडम होगा नाम? वैसे अभी तक मेकर्स ने आर्यन खान की सीरीज के नाम का ऐलान नहीं किया है. मगर गॉसिप्स गलियारों में इसे 'स्टारडम' कहा जा रहा है. जल्द ही इसका टाइटल भी मेकर्स अनाउंस कर सकते हैं. वहीं सुहाना खान की बात करें तो वह सुजॉय घोष की आने वाली फिल्म किंग में पापा शाहरुख खान के साथ दिखेंगी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.