कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने की थी राम गोपाल वर्मा के मृत पिता की आत्मा से बात?

Ram Gopal Varma: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कई सुपरनैचुलर और हॉरर फिल्में बनाई हैं, जो काफी हिट भी रही हैं. लेकिन बावजूद इसके रामगोपाल वर्मा एक नास्तिक हैं, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को लेकर सशंय में हैं. हालांकि, एक घटना ने उन्हें इन चीजों को ले

4 1 21
Read Time5 Minute, 17 Second

Ram Gopal Varma: फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने कई सुपरनैचुलर और हॉरर फिल्में बनाई हैं, जो काफी हिट भी रही हैं. लेकिन बावजूद इसके रामगोपाल वर्मा एक नास्तिक हैं, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटीज को लेकर सशंय में हैं. हालांकि, एक घटना ने उन्हें इन चीजों को लेकर काफी हद तक आश्वस्त भी कर दिया है. राम गोपाल वर्मा ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने उनके पिता की आत्मा को फ्लाइट में देखा था.

रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए लेटेस्ट वीडियो में इस बारे में खुलासा किया. रामगोपाल वर्मा ने बताया कि उनके पिता के निधन के 15 दिन बाद यह घटना घटी थी, जिसने उन्हें काफी डिस्टर्ब कर दिया था. फिल्ममेकर ने श्यामक डावर (Shiamak Davar) से मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर पर केवल एक बार मुलाकात की थी, और वह उन्हें बिल्कुल भी नहीं जानते थे.

कौन है ये लड़की, जिसे देख फैन्स को आई मधुबाला की याद? सोशल मीडिया पर अदाएं ले आईं तूफान

श्यामक डावर ने पूछा था राम गोपाल वर्मा के पिता के निधन का सवाल राम गोपाल वर्मा ने बताया कि फ्लाइट में श्यामक कहीं मेरे पीछे बैठे थे. इसके बाद वह उसके पास जाकर बैठ गए और दोनों बातें करने लगे. राम गोपाल वर्मा ने बताया, ''प्लेन ने उड़ान भरी और फिर, दिन के उजाले में, हवा के बीच में, श्यामक डावर ने अचानक मुझसे पूछा, 'आपके पिता का निधन हो चुका है?' यह एक सामान्य सा सवाल था, लेकिन सच था.''

श्यामक बोले- 'वह यहां हमारे साथ हैं' फिल्ममेकर ने आगे बताया , ''इस मुलाकात से 15 दिन पहले मेरे पिता का निधन हो गया था. तो मैंने उन्हें हां कह दिया. अब, वह खिड़की वाली सीट पर थे और मैं गलियारे की तरफ. फिर उन्होंने कुछ देर तक मेरी ओर देखा और कहा, 'वह यहां हमारे साथ हैं.' मैं पूरी तरह से हैरान रह गया! और वह एक कोरियोग्राफर हैं, मैं उस आदमी से ऐसे सवालों की उम्मीद करता हूं, जो कुछ अजीबोगरीब काम करता हो…''

अनंत अंबानी को लेकर मंदिर पहुंचे जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर, पिछली सीट पर बैठे दिखे वीर पहाड़िया

उस बातचीत से परेशान हो गए थे राम गोपाल वर्मा राम गोपाल वर्मा ने श्यामक डावर से कहा कि वह इन चीजों पर विश्वास नहीं करते. फिर कोरियोग्राफर ने राम गोपाल वर्मा के पीछे फिर से देखा और कहा, ''वह कह रहे हैं कि उन्होंने भी इस पर कभी विश्वास नहीं किया और वह आपके बारे में बहुत चिंतित है. उन्हें कैसे पता कि मेरे पिता की मृत्यु हो गई? कि वह नास्तिक थे? मुझमें इमोशन, बेबसी, गुस्सा और डर... सबकुछ था. मैं उस बातचीत से बहुत परेशान था. मैं अचानक उठा और अपनी सीट पर वापस चला गया. और मैं सोचने लगा, 'वह कैसे जान सकता है?'

फिर राम गोपाल वर्मा ने किया तर्कों पर विचार हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने तर्कों पर भी विचार किया, लेकिन कोई हल नहीं मिला. फिल्ममेकर ने कहा, ''अब संभावनाएं हैं, या तो उनके पिता मर चुके हैं या नहीं, नास्तिक हैं या नहीं. मैंने भी सोचा कि चूंकि हम दोनों फिल्म इंडस्ट्री से हैं, उन्होंने शायद यह बात सुन ली होगी और गुगली खेल रहा होंगे."

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

हिमाचल उपचुनाव से पहले भाजपा ने इस नेता को दिया प्रभारी का जिम्मा, संजय टंडन बने सह-प्रभारी

डिजिटल डेस्क, शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश ने विभिन्न राज्यों के प्रभावी व सहप्रभारियों की सूची जारी की है। इनमें हिमाचल प्रदेश के प्रभारी तथा सह प्रभारी के नाम भी शामिल हैं। हिमाचल में विधायक श्रीकांत शर्मा को प्रभार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now