कौन है जसीन अख्तर? बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का वो आरोपी जिसका पंजाब से हरियाणा तक फैला है नेटवर्क

4 1 8
Read Time5 Minute, 17 Second

पंजाब के जालंधर जिले के शंकर गांव का निवासी मोहम्मद जसीन अख्तर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी है. इस मामले में नई जानकारी देते हुए नकोदर के डीएसपी सुखपाल सिंह ने खुलासा किया कि अख्तर पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट और हथियारों की चोरी के संगीन आरोप शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, जसीन अख्तर पर अलग-अलग थानों में कुल मिलाकर 9 मामले दर्ज हैं. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के अलावा हरियाणा में भी उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग के दौरान एक और शख्स को लगी थी गोली, अस्पताल में भर्ती

2022 में जसीन को किया गया था अरेस्ट

2022 में जसीन अख्तर को जालंधर पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने गांव नहीं लौटा है. इस स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. मुंबई पुलिस इस हत्याकांड की जांच में खास भूमिका निभा रही है और उन्होंने इससे संबंधित कई अहम सुराग भी जुटाए हैं.

पंजाब से हरियाणा तक फैला है नेटवर्क

हाल ही में मुंबई पुलिस की एक टीम ने जालंधर का दौरा कर यहां की पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. जसीन अख्तर के अपराधों की जड़ें पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों तक फैली हुई हैं, जिससे यह साफ होता है कि उसका अपराधी नेटवर्क काफी बड़ा और संगठित है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है जसीन

पंजाब पुलिस के दस्तावेजों के मुताबिक, वह लारेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है. जसीन ने विक्रम बराड़ के कहने पर पंजाब में दो डेरा प्रेमियों की रेकी भी की थी. सूत्रों के मुताबिक, जसीन अख्तर सीधे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में रहता था और विशेष एप के माध्यम से उनसे बातचीत करता था.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गैलेक्सी के बाद सलमान के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी, अलर्ट पर एंजेंसियां

पुणे के सौरभ महाकाल से भी कॉन्टेक्ट

मोहम्मद जसीन अख्तर का संबंध पुणे के गैंगस्टर सौरभ महाकाल से भी है. सौरभ महाकाल पुणे का वही गैंगस्टर है, जिससे मुंबई पुलिस ने सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरे चिट्ठी भेजने के मामले में पूछताछ की थी. पहले आपराधिक मामले में गिरफ्तार करने वाले पंजाब पुलिस के अधिकारी ने जसीन अख्तर के बारे में इंडिया टुडे से बातचीत की और बताया कि सौरभ महाकाल जसीन के घर पर आकर ठहरा भी था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

इजरायली सैनिकों की मौत पर भड़के PM नेतन्याहू, बोले- हिज्बुल्लाह को चुकानी होगी कीमत, अब ऐसे होंगे हमले!

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now