खाना खाते समय या बाद...कब पिएं पानी, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

<

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

हर जगह भोजन परोसने के साथ टेबल पर पानी रखना अनिवार्य होता है. यह बेहद जरूरी भी है क्योंकि कई बार खाना खाते वक्त लोगों के गले में भोजन फंस जाता है या फिर उन्हें खांसी आने लगती है तो ऐसे में पानी भोजन के साथ रखना जरूरी होता है लेकिन कई लोगों कोखाना खाते समय बीच-बीच में पानी पीने की आदत होती है.

कई बार लोग ज्यादा पानी पीने की वजह से अपना खाना तक खत्म नहीं कर पाते हैं इसलिए कई बारयह सलाह दी जातीहैकि खाना खाते वक्त पानी नहीं पीना चाहिए. इतना ही नहीं, इसके अलावा खाने के बीच पानी को लेकर एक और चीज काफी मशहूर है किखाना खाने के दौरानपानी पीने से पाचन क्रिया पर बुरा असर पड़ता है क्योंकि इससे आपका शरीर भोजन को ठीक से पचा नहीं पाता है और उसे दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्यावाकई इस धारणा में कोई सच्चाई है.

भोजन के दौरान पानी पीना सही या गलत

भोजन करते समय और बाद में पानी पीना कई तरह से पाचन में मदद कर सकता है. जरूरी हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए पानी पीना जरूरी है और वास्तव में यह पाचन में बाधा डालने के बजाय पाचन में सहायता कर सकता है. पेट गैस्ट्रिक एसिड, मुख्य रूप से हाइड्रोक्लोरिक एसिड का उत्पादन करता है, जोभोजन को तोड़ने, पाचन के लिए जरूरीएंजाइमों को सक्रिय करने और हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Advertisement

पानी को लेकर मिथक

इनमें एक आम मिथक यह है कि भोजन के साथ या उसके बाद पानी पीने से पेट के एसिड डाइलूटहो सकते हैंजिससे उनका असर कम हो जाता हैऔरवो भोजन को ठीक से पचा नहीं पातेहैं. इससेपाचन तंत्र खराब हो सकता है और कई अन्य समस्याएं जैसे पेट फूलना और गैस हो सकता है लेकिनसच यह है कि पेट के एसिड इस तरह से बनाए गए हैं कि वो भोजन के दौरान पानी के सेवन के बावजूद प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं.

पानी को लेकर कहा यह भी जाता है कि खाते वक्त पानी पीने से वजन बढ़ता है. जबकि ऐसा नहीं है, हां अगर आप खाने के साथ चीनी से भरपूर कोई ड्रिंक पीते हैं तो इससे आपको वजन बढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

क्यों पीना चाहिए पानी

पेट का अंदरूनी भागअत्यधिक एसिडिकहोता हैजिसका pH आमतौर पर 1.5 से 3.5 के बीच रहता हैजो पाचन के लिए जरूरीहै. पेट में बड़ी मात्रा में भोजन और तरल पदार्थों को समायोजितकरने के लिए डिजाइन किया गया है. जब आप खाते या पीते हैंतो पेट अंदर आने वाले पदार्थों को समायोजित करने के लिए फैलता है. जबकि पानी पेट में प्रवेश करता है और वो बाकी चीजों के साथ मिल जाता है.यह पेट के गैस्ट्रिक जूसेस कीअम्लता को भी बहुत ज्यादानहीं बदलता है.

Advertisement

पेट में अपने अम्लीय वातावरण को बनाए रखने की बेहतरीनक्षमता होती है. भोजन की मौजूदगीपेट को अधिक गैस्ट्रिक एसिड का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करती है जो पाचन के लिए जरूरी पीएच को संतुलितकरने में मदद करताहै. पानी पीने से पेट में सभी तत्वोंकी मात्रा अस्थायी रूप से बढ़ सकती हैलेकिन गैस्ट्रिक एसिड का उत्पादन एक सतत प्रक्रिया है जो शरीर की जरूरतों के अनुकूल होती है.

पाचन में पानी की क्या भूमिका है?
पाचन के साथ ही शरीर के लिएहाइड्रेशन भी जरूरी होता है. भोजन से पहले, भोजन के दौरान और बाद में पानी पीना कई तरह से पाचन में मदद कर सकता है. पानी पोषक तत्वों को तोड़नेमें मदद करता है और पेट में एंजाइमेटिक प्रक्रियाओं में मददकरता है. यह पाचन तंत्र को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करताहैजिससे कब्ज का खतरा कम होता है. पानी पाचन के बाद पूरे शरीर में पोषक तत्वों को पहुंचाने में भी सहायता करता है.

भोजन के साथ पानी पीने के क्या लाभ हैं?
पानी पीने से भोजन के कणों कोनर्महोने में मदद मिल सकती हैजिससे पेट के लिए इसे पचाना आसान हो जाता है. पानी आपको भरा हुआ महसूस करने में मदद कर सकता हैतोआप बार-बारखाने से बचते हैंऔर वजन प्रबंधन में मदद मिलती है. यह आपके पेट को साफ भी करता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

चाचा राज ठाकरे की वजह से आदित्य का फायदा, लेकिन अमित को अंकल उद्धव से झटका

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now