देवउठनी एकादशी यानी 12 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी हैं. आपके कई भाई-बहन और दोस्त भी इस साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कई दोस्तों की शादी का इन्विटेशन भी आपके पास आ ही गया होगा. अब ऐसे में एक बात को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन रहता है कि दोस्त का शादी में क्या गिफ्ट दें. दरअसल, दोस्त को शादी में तोहफा देते समय, यह ध्यान रखना जरूरी है कि तोहफा उसकी पसंद और शादी के बाद शुरू हो रही नई लाइफ में भी उपयोग हो. अगर आप भी अपने फ्रेंड को ऐसा ही कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम कुछ गिफ्ट आइडियाज बता रहे हैं जिन्हें अपने अपने बजट के मुताबिक चुन सकते हैं.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट (Personalised Gifts)
कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम: दूल्हा और दुल्हन की फोटो के साथ आप उन्हें एक कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं जिसे वह अपने बेडरूम में लगा सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें फ्रेम खरीदने से पहले उनके रूम की थीम और कलर का भी ध्यान रखें.
इसके अलावा आप कपल्स के लिए कस्टमाइज टॉवेल और शॉवर कोट सेट दे सकते हैं. यह उनके लिए यूनीक और यादगार गिफ्ट हो सकता है.
वेडिंग डेकोर (Wedding Decor)
वेडिंग डेकोर आइटम जैसे कि एक खूबसूरत घड़ी, कैंडल्स जो उनके घर या रूम को और भी खास बना दें. लेकिन इन चीजों को सिलेक्ट करते समय भी रूम की थीम देखें, क्योंकि अगर थीम के मुताबिक अगर ये चीजें होंगी तो रूम का लुक और बढ़ जाएगा. इसके अलावा हैंडमेट पेंटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं जो उनके घर की दीवारों पर अच्छे से फिट हो सके. पेंटिंग लेने से पहले दीवार पर पर्याप्त स्पेस देखें.
स्पेशल एक्सपीरियंस (Special Experience)
अगर आप अपने फ्रेंड को जिंदगी भर के लिए स्पेशन एक्सपीरियंस देना चाहते हैं तो आप उनके लिए शादी के बाद कैंडल लाइट डिनर ऑर्गनाइज कर सकते हैं, डिनर डेट पर भेज सकते हैं या कोई रिजॉर्ट भी बुक कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट अच्छा है या और भी दोस्त हैं तो आप सभी मिलकर उन्हें हनीमून प्लान या वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप जोड़े के लिए एक स्पा वाउचर भी दे सकते हैं जिसमें वह किसी रिसॉर्ट में जाकर शादी की थकान उतार सकते हैं और रिलेक्स हो सकते हैं.
जूलरी और एक्सेसरीज (Jewellery & Accessories)
लड़का हो या लड़की उसे जूलरी और एसेसरीज पसंद होती ही हैं. हालांकि यह बोल सकते हैं लड़कों के पास ऑपशंस कम होते हैं लेकिन आप ट्राय जरूर कर सकते हैं. आप अपने दोस्त के लिए घड़ी या ब्रेसलेट गिफ्ट कर सकते हैं. चश्मा, पसंदीदा ब्रांड का बेल्ट या पर्स दे सकते हैं या फिर लड़कों के ऑलटाइम फेवरेट शूज भी दे सकते हैं. वहीं दोस्त की वाइफ को आप अगर कुछ देना चाहते हैं तो कस्टमाइज्ड जूलरी बॉक्स दें जो हमेशा दोनों को याद रहेगा.
मोबाइल और टेक गैजेट्स (Mobiles & Tech Gadgets)
मोबाइल और गैजेट्स का शौक किसे नहीं होता? अगर आपका दोस्त भी इन चीजों का फैन है तो आप सभी दोस्त लोग मिलकर उसे उसका पसंदीदा मोबाइल, ब्लू टूथ स्पीकर, वॉच या होम थियेटर दे सकते हैं. इन चीजों का वो यूज भी कर पाएगा जो आपके लिए यादगार रहेगा.
एडवचेंरस गिफ्ट (Adventurous gift)
यदि आपको दोस्त को एडवेंचर पसंद है और आप उसे वैसा ही कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो शादी के बाद एंजॉयमेंट के लिए कोई म्यूजिक कांसर्ट, वॉटर पार्क या एंटरटेनमेंट पार्क वाउचर का गिफ्ट दे सकते हैं. इसके अलावा यदि दोस्त म्यूजिक कॉन्सर्ट का शौकीन है तो आप उसे म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकिस्ट भी दे सकते हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.