वेट लॉस सर्जरी कराने तुर्की गई थी दो बच्चों की मां, ऑपरेशन में चली गई जान

<

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

वजन कम करने की इच्छा आजकल सभी रखते हैं. अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं. जहां बहुत से लोग स्ट्रिक्ट डाइटिंग और घंटों-घंटों तक जिम में पसीना बहाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वजन कम करने के लिए मेडिकल प्रोसिजर्स का दामन थामते हैं.

जी हां, हम 21वीं सदी में रह रहे हैं और आज मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आप सर्जरी कराके भी अपना वजन कम कर सकते हैं. यह सुनने में जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है. दरअसल, बाकी सर्जरियों की तरह ही इस सर्जरी के भी अपने रिस्क हैं. हाल ही में वेट लॉस सर्जरी कराने गई दो बच्चों की मां और 54 साल की जेनेट लिन सैवेज की ऑपरेशन टेबल पर मौत हो गई.

तुर्की के अंताल्या हॉस्पिटल में जेनेट, वेट लॉस सर्जरी कराने गई थीं. उन्होंने इस सर्जरी के लिए £2,750 लगभग 2 लाख 47 हजार रुपये खर्च किए थे. हालांकि, वजन कम करने की प्रक्रिया के दौरान ऑपरेशन टेबल पर ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया. यह वाकया पिछले साल अगस्त का है. जेनेट की मौत की जांच के दौरान पता लगा कि प्रक्रिया के दौरान उनकी मेन आर्टरी में से एक को बहुत नुकसान पहुंचा था, जिसकी वजह से उनका बहुत ज्यादा ब्लडलॉस हो गया था. ब्लडलॉस के कारण उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement

जेनेट ने महज 24 घंटे के भीतर ही इस सर्जरी के लिए तुर्की आने का फैसला किया था और सर्जरी के लिए बुकिंग भी कराई थी. एक ऑफिसर ने बयान में कहा कि, जेनेट की सर्जरी में एक कॉमप्लीकेशन थी और सर्जरी के शुरुआती मिनटों में ही उन्होंने सांस लेना बंद कर दिया था. जेनेट ने सर्जरी से पहले यह भी बताया था कि वह वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक दवाई भी ले रही थीं, लेकिन उस समय उन्हें यह दवा नहीं मिल रही थी. ऐसे में वह काफी चिंता में थीं कि कहीं उनका वजन न बढ़ जाए. जेनेट बॉडी मास इंडेक्स के अनुसार, अपना 19 किलो वजन कम करना चाहती थीं.

वेट लॉस सर्जरी के नुकसान:

अगर आप भी वेट लॉस सर्जरी कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि इसके अपने नुकसान भी हैं.

दरअसल, इस सर्जरी के बादडॉक्टर आपको सीमित तरह की डाइट लेने की सलाह देते हैं. आप पहले की तरह सबकुछ नहीं खा सकते हैं. ऐसे में आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती हैं. इससे एनीमिया, ऑस्टियोपोरोसिस, और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं.

सर्जरी के बाद आपका शरीर भोजन को ढंग से डाइजेस्ट नहीं कर पाता है और डाइजेस्ट होने से पहले ही आंतों में चला जाता है. इसी वजह से मतली, सूजन, दर्द, पसीना, कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Advertisement

इस सर्जरी के बाद आपकी पित्त की थैली में पथरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके साथ ही आपकी जान पर भी जोखिम बना रहता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

महाराष्ट्र-झारखंड के पिछले चुनाव में एग्जिट पोल्स पास हुए थे या फेल? 2019 के अनुमान और असल नतीजे देखिए

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में मतदान खत्म हो चुके हैं। अब 23 नवंबर को नतीजे आने का इंतजार है। इससे पहले, बुधवार शाम छह बजे दोनों प्रदेशों में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल रिजल्ट्स आ गए। लेकिन इस बार एग्जिट पोल्स को

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now