Type 2 diabetes risk- मीट खाने वालों को डायबिटीज का जोखिम अधिक! ऐसा नॉनवेज खाने से बचें

4 1 62
Read Time5 Minute, 17 Second

डायबिटीज तब होती है, जब पैंक्रियाज इंसुलिन का प्रोडक्शननहीं करता है या जब शरीर उत्पादन की गई इंसुलिन का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाता है. इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. बढ़ी हुई ब्लड शुगर को हाइपरग्लाइकेमिया कहते हैं. इसके कारण समय के साथ शरीर की कई प्रोसेस, नस और ब्लड वेसिल्स को नुकसान हो सकता है.

अनहेल्दी लाइफस्टाइल, ओवरवेट, अनहेल्दी डाइट, नींद की कमी आदि डायबिटीज के कारण हो सकते हैं. हाल ही में एक स्टडी हुई है जिसमें दावा किया गया है कि प्रोसेस्ड और रेड मीट खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है. यह पूरी स्टडी क्या है और इसमें मीट के बारे में क्या बताया गया है, इसे डिटेल में जान लीजिए.

क्या कहती है स्टडी

इंग्लैंड की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर्स ने 20 देशों में 31 स्टडीज से 19.7 लाख लोगों के डेटा का विश्लेषण किया. इन डेटा को 18 अनपब्लिश्ड स्टडीज में यूज किया गया था. रिसर्चर्स ने स्टडी में शामिल लोगों की उम्र, लिंग, हेल्दी-अनहेल्दी आदत, हेल्थ, कैलोरी इंटेक और शरीर के वजन को ध्यान में रखा था.

स्टडी में शामिल लोगों पर यह भी ध्यान रखा गया था कि वे लोग रोजाना 50 ग्राम प्रोसेस्ड फूड का सेवन करें. कुछ समय बाद देखा गया कि उन लोगों में टाइप 2 डायबिटीज विकसित होने का जोखिम 15% अधिक हो जाता है.

Advertisement

स्टडी में दावा किया गया कि रोजाना 100 ग्राम प्रोसेस्ड रेड मीट खाने से डायबिटीज का जोखिम 10 प्रतिशत अधिक था, जब कि रोजाना 100 ग्राम पोल्ट्री खाने से डायबिटीज का जोखिम 8 प्रतिशत अधिक था.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मेडिकल रिसर्च काउंसिल महामारी विज्ञान की सीनियर स्टडी राइडट नीता फोरूही ने कहा, 'हमारी रिसर्च प्रोसेस्ड मीट, अनप्रोसेस्ड रेड मीट और भविष्य में टाइप 2 डायबिटीज के अधिक जोखिम के संबंध बताने का सबूत प्रदान करती है.

'यह टाइप 2 डायबिटीज के मामलों को कम करने के लिए प्रोसेस्ड मीट और अनप्रोसेस्ड रेड मीट की खपत को सीमित करने की सिफारिश करती है. पोल्ट्री और टाइप 2 डायबिटीज के बीच संबंधसटीक नहीं है इसलिए इस पर और स्टडी की जरूरत है.'

'टाइप 2 डायबिटीज तब होतीहै जब शरीर पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं करताया इसका सही उपयोग नहीं करता.'

प्रोसेस्ड मीट की मात्रा

पहले की रिसर्च में पाया गया था कि प्रतिदिन एक से अधिक बार रेड मीट खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 62 प्रतिशत बढ़ जाता है. अमेरिकी एंग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मांस, मुर्गी और अंडों की दैनिक खपत को 113 ग्राम तक सीमित करने की सलाह देता है. यूएसडीए का कहना है कि प्रोसेस्ड मीट का सेवन सप्ताह में एक बार से अधिक नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने मीट के सेवन और टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम के बीच संबंध बताने के लिए कई संभावित स्पष्टीकरण दिए हैं जिनमें यह भी शामिल है कि मांस पशु प्रोटीन और आयरन का एक महत्वपूर्ण सोर्स है.

हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में पाया गया है कि रेड मीट में पाए जाने वाले हीम आयरन के अधिक सेवन से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. हेम आयरन सूजन और यहां तक ​​कि डीएनए को नुकसान पहुंचाने का भी कारण बनता है. कुछ रिसर्च बताती हैं कि इससे कोलोरेक्टल, पैंक्रियाजऔर फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

11 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, जारी हुई राजस्थान सीईटी परीक्षा की आंसर की

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now