Sahitya AajTak 2024- मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश निषेध से गि‍लहरी तक... इन कविताओं से गुलजार हुआ मंच

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Sahitya AajTak 2024: साहित्य आजतक 2024 कार्यक्रम के दूसरे दिन भी अल्फाजों और सुरों का महाकुंभ जारी रहा. कलाकारों, लेखकों, कवियों, इतिहासकारों और अपने-अपने क्षेत्र के माहिर दिग्गजों से साहित्य आजतक का मंच गुलजार रहा. 'अनुभूति, वियोग और कविता' सत्र के लिए कवि और लेखक यतीन्द्र मिश्र, बाबुषा कोहली और निर्देश निधि ने अपनी रचनाओं से समय को अपने शब्दों में बांधा. उनकी कविताएं और रचनाएं आपको भी पसंद आएंगी, जो यहां पढ़ सकते हैं-

कवय‍ित्री और लेखि‍कालवली गोस्वामी ने अपनी किताब 'पंखूडी की ढाल' की टाइटल कविता पढ़ी

ईश्वर के आंसू की दो बूंदे आसमान से एक साथ जमीन पर गिरीं,
इस तरह हम दोनों जन्मे,
ईश्वर से हम कभी पूछ नहीं पाए कि ये उसकी खुशी के आंसू थे या दुख के,
तुमने दूप की धार से काटा पत्थर,
पंखूड़ी की ढाल से रोक लिए सब नश्तर,
तुम्हारी आंखें जैसे मोची की आंखें थीं,
मोची हजार पैरों के बीच वह चाल पहचान लेता है जिसकी चप्पल टूटी हो,
तुमने मेरा टूटा हुआ मन पहचाना,
हम में कभी टकराव हो तो इतना हो जितना एक चिड़िया की उड़ान में शामिल नजदीक उगे दो पंखों में होता है,
एक गहरे चुंबन के दौरान दो प्रेमियों की जि‍व्हाओंमें होता है,
तुमसे मिलकर मैंने जाना कि कोई घाव हमेशा घाव नहीं रहना चाहता,
वोमरहम लगाने वाले की स्मृति में बदल जाना चाहता है.

Advertisement

डाकघर
दुनिया के तमाम डाकखाने प्रेम से चलते हैं और कचहरियां नफरत से,
कोई हैरत नहीं कि डाकघर कम होते गए और कचहरियां बढ़ती चली गईं,
हम दोनों रोज कम से कम एक चिट्ठी तो एक-दूसरे को लिख ही सकते हैं,
या तुम कभी-कभी कोई किताब भिजवाना.

बेटी पर लिखी कविता का अंश

तीसरे महीने तुमने पहली बार संवाद किया,
एक रात मेरे पेट में खूब तितलियां उड़ाई, बुलबुले बनाए,
किसी ने पहली बार भीतर से छूकर मुझे गुदगुदाया, मैं आधी रात उठकर हंस रही थी,
तुम्हें स्वाद महसूस होने लगा, तुम लड्डू खाने की जिद करती,
जिद पूरी होने तक खूब लात-घूसे चलाती,
नियम से रात दो बजे तक जागती, पूरी रात खेलकर सुबह सो जाती,
तुम्हें प्यास लगती तो अपनी नन्हीं जीभ से तुम गर्भाशयकी अंदरूनी दीवारें चाटती थी,
पूरी दुनियामहामारी से त्रस्त थी, हम दोनों के दिल मेरी देह में एक साथ धड़कते थे,
बिना शब्द, बिन आवाज तुम कहती
तुम एक सांस के लिए भी अकेली नहीं हो मां,
हर पल हम एक दूसरे के साथ हैं,
जीवन के हर दु:ख से बड़ा था मेरे भीतर पल रहा कुछ सेंटीमीटर का तुम्हारा नन्हा शरीर,
दुनिया का वेदांत तुम्हारे तलवों से छोटा था,
मैं तुम्हें गोद में लेकर चलती हूं, मुझे महसूस होता है,
घोरअंधियारे में मैंने बाहों एक कैंडिल थाम रखी है
मेरी कोख से पहले तुम मेरी इच्छाओं में आई

Advertisement

बाबुषा कोहली की कविताएं

प्रेम की गिलहरी दिल अखरोट से

मौत छू आने वाली औरतें
जीती हैं कम
जीने का स्वांग करती हैं ज़्यादा
मरने का स्वाद जीने नहीं देता
जीने की भूख मरने नहीं देती
कपड़े और मन बदलने के बीच बहुत तेज़ भागती है
उम्र कमबख्त !
प्रेम में सिर तक डूबने के बाद बच गयी औरत
अपने किरदार में इतनी पक्की हो जाती है
उबरती है कम
उबरी हुयी दिखती है ज़्यादा
उबरने में डूबी हुयी औरत खाना कम खाती है
पानी पीती है ज्यादा
सुनती कम है
ऊंची आवाज़ में बात करती है ज्यादा
गुस्सा कम करती है
माफ करती है ज्यादा
कहानियां कहती है ढेरों
मुश्किल जगहों के आसान पते बता देती है
घड़ी देखती है बहुत ज्यादा
कम भेजती है चिट्ठियां
पुरानी पढती है ज्यादा
समझती कम है
समझाती है ज्यादा
जो कहीं ज़िक्र हो जाए उस आदमी के नाम का
एकदम से चुप हो जाती है
उबरने में डूबी हुयी औरत
बैठना नहीं छोड़ती भगवान के पास
पूजती है कम कोसती है ज्यादा...

बच्चे बनाते हैं मिट्टी के घर

बच्चे बनाते हैं मिट्टी के घर
बूढ़े घर में मिट्टी ढूंढ़ते हैं
सभी घर मिट्टी के नहीं होते
मिट्टी के ऊपर सभी घर होते हैं
हर पंछी आकाश नहीं छू पाता
आकाश हर पंछी को छू सकता है
हर पेड़ पर नहीं पड़ती कुल्हाड़ी की मार
हर कुल्हाड़ी में रहता है थोड़ा पेड़
सभी स्त्रियां मां नहीं बन पातीं
न सभी माएं हो पातीं स्त्री
सभी पुरुष नहीं बन सकते पिता
पर सभी पुरुष हो सकते हैं मां.

Advertisement

कवय‍ित्री और लेखिका निर्देश निधि की कविताएं

पंचतत्व

पंचतत्व ही तो थे मेरी निर्मिति‍ के आधार
जल, वायु, अग्नि, धरती और आकाश
कहते हैं कि वे कभी चुकते नहीं
असंतुलित तो कभी होते ही नहीं
पर चुक रहे हैं तालाब
सूख रहीं हैं नदियां
सूख रहा है पंचतत्वों का मुखिया जल,
पसार रहा है अगन पाखी पर
घुट-घुट दम तोड़ रही है हवा
हृदयहीना हो रही धरा
लंपट हो रहा आकाश
मैं डरी सहमी-सी देख रही हूं
अपनी देह से बूंद-बूंद रिसता तत्व
कितनी भयावह दीख रही हूं मैं ख़ुद को,
सूखे अकड़े दंड-सी मात्र,
एक तत्व के बिना अधूरे तत्वों में,
क्या यूं ही झरने लगेंगे मेरी देह से एक-एक कर सब तत्व
और फिर मैं नहीं ले सकूंगी कोई भी आकार
आकार, जो होता है मुक्ति पथ का द्वार
भटकती फिरूंगी यूं ही निराकार
बात यहीं ख़त्म होती तो फिर भी ठीक था
पर पंचतत्व तो एक-एक कर
झरने लगेंगे सभी की देहों से
देखना एक दिन.

मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश निषेध की घटना पर निर्देश निधी की कविता-

हे शिव
मैं आश्वस्त हुई थी अपने अस्तित्व को लेकर,
सच कहूं तो बड़ा इतराई थी,
जब तुमने अपने तन में गूंथ लिया था चोटी की तरह,
आधी मैं तुम थी और आधे तुम मैं,
फूली नहीं समाई थी तुम्हारे सीने पर झूलते देख अपने मुंडो को,
सचमुच अलौकिक था तुम्हारा प्रेम,
यह जानते हुए भी कि मैं स्त्री थी और रजस्वला भी थी,
तुम ठीक से जानते थे मेरा रजस्वला होना धरती को उपहार था, वरदान था
वरना तुमसे बेहतर कौन जानता है संतति‍विहीन धरा का सच,
फिर क्या हुआ आकस्मात ही तुम पत्थर में परिवर्तित हो गए,
और तुम में गुथी हुई सी मैं निर्ममता से खींचकर छिटका दी गई तुमसे दूर,
अपवित्र रजस्वला कहकर खड़ी कर दी गई पर्वतों सी वर्जना पवित्र देवालयों के द्वारों पर
सदियों इस वर्जना का विष पीकर भी मैं चुप रही,
पर मेरी नई पीढ़ियों को मनाही है चुप्पियों से,
कहीं वे तुम्हारा ही तिरस्कार करने पर उतारू न हो जाएं,
हटाकर सकल वर्जनाएं अपना अस्तित्व बचाओ प्रभु

Advertisement

कवि और लेखक यतीन्द्र मिश्रा ने कार्यक्रम के दौरान 'सरोवर व्यथा', 'चूड़ामणि', 'मांड और अल्लाह जिलाई बाई' और 'मन की सांरगी' समेत कई कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. यतीन्द्र मिश्रा की कविता 'मन की सारंगी' यहां पढ़ें-

मन की सारंगी
भीतर के दुख का घरा न बनाओ
हो सके तो पीड़ा को ठुमरी में गाओ
जाओ उस सितार के पास जिसके टूटे के तार को कसने वाला रूठ कर चला गया हो अपनी साधना से
थोड़ा ठहरों जराभर सुसताओ
बड़े जतन से एक बार फिर मन की सारंगी उठाओ
देखो बज सके एक बार फिर दर्द की रागनी
हो सके तो बचाओ भीतर इसके दुख को
भले ही उसे ठुमरी के नए चलन में गाओ.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Rajasthan Bypoll 2024 Result: मतदाताओं ने परिवारवाद को नकारा, भाजपा ने सात में से पांच सीटों पर लहराया परचम

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जयपुर। विधानसभा की सात सीटों पर हुए उप चुनाव का परिणाम आने के साथ ही मतदाताओं ने कई दिग्गज नेताओं के भ्रम को तोड़ दिया। उपचुनाव में मतदाताओं ने परिवारवाद को पूरी तरह से नकार दिया। दौसा सीट पर भाजपा के दिग्गज नेता और प्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now