साहित्य के महाकुंभ का हुआ आगाज, ये हस्तियां करेंगी शिरकत, पढ़ें पूरा शेड्यूल

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

Sahitya AajTak 2024: बड़ी बेसब्री से जिस घड़ी का इंतजार था वह आ गई है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भारतीय साहित्य (अदब), कला और मनोरंजन की त्रिवेणी का संगम होने वाला है और साहित्य के सितारों के इस महाकुंभ का नाम है 'साहित्य आज तक'. रंगा-रंगा कार्यक्रम होंगे, महफिल सजेगी, चौपाल बैठेगी और होगा कलाकारों और कला के कद्रदानों का जमघट. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाला यह महाकुंभ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 22, 23 और 24 नवंबर को होने वाला है. यानी शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो रही है. यह मेला 6 साल से साहित्य और अदब से मोहब्बत करने वालों का हॉटस्पॉट बना हुआ है.

इस साल के महाकुंभ में कई शानदार सेशन होने जा रहे हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि 'साहित्य आज तक' में कैसे जाएं और कैसे इसके खास कार्यक्रमों का हिस्सा बनें. सबसे पहले जानिए कि 22, 23 और 24 नवंबर को कौन-कौन से खास कार्यक्रम होने वाले हैं.

22 नवंबर- पहला दिन- अध्यात्म का रस, इश्क का नमक और शायराना कलाम
फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका रेखा भारद्वाज 'साहित्य आज तक 2024' में अपनी सुरीली के साथ शिरकत करने वाली हैं. रेखा भारद्वाज का म्यूजिकल शो सेशन विशाल भारद्वाज के साथ कार्यक्रम के पहले दिन यानी शुक्रवार, 22 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के यश भारती पुरस्कार से सम्मानित शायर और कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी अपने शायराना कलाम से दर्शकों का दिल जीतेंगे. इमरान का सेशन भी कार्यक्रम पहले दिन यानी शुक्रवार, 22 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.

Advertisement

शुक्रवार 22 नवंबर- हल्ला बोल चौपाल- स्टेज 1

स्टेज समय कार्यक्रम कलाकार/पद
स्टेज 1 13:00-13:10 PM स्वागत भाषण कली पुरी (वाइस चेयरपर्सन, इंडिया टुडे ग्रुप)
स्टेज 1 13:10-14:00 मंगलारंभ अनूप जलोटा के साथ
स्टेज 1 14:00-14:45 कला कहानी कविता, आने वाला युग भारत का प्रसून जोशी (गीतकार, कवि, पटकथा लेखक, संचार विशेषज्ञ और मार्केटर)
स्टेज 1 14:45-15:45 तेरे वास्ते... एक संगीतमय प्रस्तुति अल्तमश फरीदी (सिंगर)
स्टेज 1 15:45-16:30 सियासत और शायरी इमरान प्रतापगढ़ी (शायर और राज्यसभा सदस्य)
स्टेज 1 16:30-17:15 बैड बॉय बादशाह... बादशाह (सिंगर)
स्टेज 1 17:15-18:00 धर्म, संस्कृति और जीवन देवी चित्रलेखा (भागवत कथा वक्ता)
स्टेज 1 20:00-22:00 नमक इश्क का... एक संगीतमय प्रस्तुति विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज (सिंगर)

यहां टिकट बुक करें

शुक्रवार 22 नवंबर- स्टेज 2, दस्तक दरबार

समय सत्र का नाम वक्ता पद
शाम 15:00-16:00 PM संविधान के 75 वर्ष: साहित्य और समाज में दलित जयप्रकाश कर्दम लेखक, आलोचक और दलित चिंतक
प्रो. रजत रानी मीनू लेखिका, आलोचक और दलित चिंतक
कवितेन्द्र इंदु लेखक, आलोचक और दलित चिंतक
शाम16:00-17:00 PM कुछ किस्से,कुछ कहानियां, कुछ किताबें नीलेश मिश्रा लेखक, कवि, गीतकार और कहानीकार
शाम17:30-18:30 PM धर्म और भारतीय राष्ट्रीयता एस. इरफ़ान हबीब लेखक और इतिहासकार
रतन शारदा लेखक - (Conflict Resolution The RSS Way, RSS From AnOrganisation To A Movement,RSS360, संघ और स्वराज
शाम18:30-20:00 PM युवा कवि मुशायरा आशु मिश्रा शायर
चराग़ शर्मा शायर
आदर्श दुबे शायर
अमन अफ़रोज शायर
सोनिया रूह शायर
सतीश सत्यार्थ शायर
सपना मूलचंदानी शायर
जुनैद क़ादरी शायर

Advertisement

यहां टिकट बुक करें

शुक्रवार 22 नवंबर- स्टेज 3, साहित्य तक

समय सत्र का नाम वक्ता पद
शाम 15:00-16:00 PM रियल से रील तक...संस्कृति के मायने माधव कौशिक कवि, लेखक और अध्यक्ष, साहित्य अकादमी
डॉ. सच्चिदानंद जोशी लेखक, शिक्षाविद और सदस्य सचिव, (IGNCA)
संदीप भूटोरिया लेखक, कल्चरिस्ट, औरट्रस्टी, प्रभा खेतान फाउंडेशन
शाम16:00-17:00 PM बदलते दौर में बाल साहित्य क्षमा शर्मा लेखिका,साहित्य अकादमी, बाल साहित्य पुरस्कार सम्मानित
दिविक रमेश लेखक, साहित्य अकादमी के बाल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित
डॉ. शकुंतला कालरा लेखिका, बाल साहित्य भारती पुरस्कार से सम्मानित
शाम17:00-18:00 PM छोटे शहर, बड़ी कहानियां... दुष्यंत लेखक, गीतकार और पटकथा लेखक
देवेश मेट्रोनामा और पुड्डन कथा के लेखक
शैलजा पाठक कवयित्री, कमाल की औरतें एवं पूरब की बेटियां की लेखिका
डॉ. राजेश शर्मा कवि, 'आसमानों से बात चली आती है' के लेखक
शाम18:00-18:30 PM मिथक और विज्ञान... गौहर रज़ा जज्बों की लौ तेज करूं, मिथक और विज्ञान के लेखक
शाम18:30-19:30 PM कविता के बहाने… नितीश्वर कुमार आईएएस, कवि, 'कह दो न' के लेखक, अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
प्रो. संगीत कुमार रागी लेखक और कवि
पवन कुमार कवि, आईएएस, निदेशक ग्रामीण विकासॉ
आलोक यादव 'कलम जिंदा रहेगा' के लेखक, कवि,क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त


यहां टिकट बुक करें

Advertisement

दूसरा दिन- 23 नवंबर, शनिवार, हल्ला बोल चौपाल, स्टेज-1

समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
सुबह11:00 AM-12:00 PM कुछ ऐसा कर जाऊं.. अर्जुन पांडे गायक
दोपहर12:00-12:30 PM मेरे घर आया एक चोर

Justh

गायक और गीतकार
दोपहर12:30-13:30 PM हास्य कवि सम्मेलन अशोक चक्रधर पद्मश्री, लेखक, कवि
सुरेंद्र शर्मा पद्मश्री, लेखक, कवि
अरुण जैमिनी लेखक, कवि, व्यंग्यकार और हरियाणा साहित्य अकादमी सम्मानित
सर्वेश अस्थाना लेखक, कवि, व्यंग्यकार और यश भारती सम्मान प्राप्तकर्ता
डॉ. पॉपुलर मेरठी कवि, लेखक और काका हाथरसी पुरस्कार प्राप्तकर्ता
दोपहर13:30-14:30 PM पंकज उधास को श्रद्धांजलि अनूप जलोटा पद्मश्री, गायक, संगीतकार और अभिनेता
तलत अज़ीज़ गायक, संगीतकार और अभिनेता
सुदीप बनर्जी गायक और संगीत निर्देशक
आलोक श्रीवास्तव शायर
दोपहर14:30-15:30 PM हद से गुजर जाना है… जुबिन नौटियाल गायक
शाम 18:00-19:00 आज तक साहित्य जागृति सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
शाम 19:00-20:00 PM गुलज़ार साहब!!! गुलज़ार पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, साहित्य अकादमी,ज्ञानपीठ, ऑस्कर और ग्रैमी पुरस्कार विजेता
शाम20:00-रात22:00 PM सूफी महफ़िल... काबुल बुखारी गायक


यहां टिकट बुक करें

दूसरा दिन स्टेज 2, 23 नवंबर, शनिवार, दस्तक दरबार

समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
दोपहर 12:00-13:00 PM युद्ध के विरुद्ध… बोधिसत्व कवि, भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार प्राप्तकर्ता
आशुतोष दुबे कवि, रज़ा अवॉर्ड प्राप्तकर्ता, संयोगवश
विवेक चतुर्वेदी कवि और स्पंदन सम्मान प्राप्तकर्ता
दोपहर13:00-14:00 PM हिंदू सभ्यता :पहचान और प्रतीक के सवाल पवन के. वर्मा लेखक-राजनयिक, पूर्व राज्यसभा सदस्य
राहुल देव भाषा कार्यकर्ता, मानद सलाहकार, संसद अनुसंधान पहल
अक्षय मुकुल लेखक, राइटर, रेबेल, सोल्जर, गीता प्रेस एंड दमेकिं ऑफहिंदू इंडिया
दोपहर 14:00-15:00 PM कविता बोलेगी... बात खोलेगी... नरेश सक्सेना लेखक, कवि, पहल सम्मान, शमशेर सम्मान और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारविजेता
मदन कश्यप लेखक, कवि और केदार, शमशेर व नागार्जुन पुरस्कार सम्मानित
जितेंद्र श्रीवास्तव कवि, लेखक, काल मृग की पीठ पर
शाम15:00-16:00 PM हिंदी साहित्य का संकट.. ममता कालिया लेखक और व्यास सम्मान प्राप्तकर्ता
शिव मूर्ति लेखक और श्रीलाल शुक्ल इफको सम्मान विजेता
चंद्रकला त्रिपाठी लेखक, चन्ना तुम उगिहो
शाम16:00-16:30 PM तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले... हेमलता गायिका
अरविंद यादव हेमलता के लेखक
शाम16:30-18:00 PM महफ़िल - लव, लॉस एंड लॉन्गिंग,द दिल्ली पोएट्स
विद्या शाह गायिका
शाम 19:00-20:30 PM ख़वातीन का मुशायरा डॉ. नुसरत मेहदी शायरा
अलीना इतरत शायरा
हिना रिज़वी शायरा
ज्योति आज़ाद शायरा
प्रेरणा प्रताप शायरा
पूनम ग़ज़ल शायरा

Advertisement

यहां टिकट बुक करें

दूसरा दिन- 23 नवंबर, दिन शनिवार- स्टेज-3, साहित्य तक

समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
12:00-13:00 PM क्या गुम हो जाएगी हिंदी/देवनागरी? डॉ. सुरेश पंत भाषा विशेषज्ञ, लेखक, शब्दों के साथ साथ
राहुल देव भाषा कार्यकर्ता, मानद सलाहकार, Hon Advisor, Speaker's Research Initiative, Parliament of India
प्रो. परिचय दास भाषा विशेषज्ञ और लेखक
कमलेश कमल भाषा विशेषज्ञ, लेखक, भाषा संशय शोधन
13:00-14:00 PM किस्से कहानियों से परे भी लेखन है… अनुलता राज नायर जंगली फूलों सी लड़की की लेखिका
शिखा वार्ष्णेय लंदन डायरी, पांव के पंख और मन के प्रतिबिंब की लेखिका
दिव्या विजय अल्गोजे की धुन पर और दराजों में बंद ज़िंदगी की लेखिका
संजय शेफर्ड एक सियाह फिरदौस और ज़िंदगी ज़ीरो माइल के लेखक
14:00-15:00 PM अतीत से वर्तमान तक - नायकों की तलाश विश्वास पाटिल साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखक
युगल जोशी लेखक- अग्निकाल, सिंगापुर वॉटर स्टोरी, Boons and Curses, Women Warriors in Indian History
आभास के. मालदहियार बाबर: द चेसबोर्ड किंग के लेखक
15:00-15:30 PM बॉलीवुड बायोग्राफीज… युनुस खान शैलेन्द्र के लेखक
सहर ज़मान लेखक-'Talat Mahmood The Definitive Biography'
15:30-16:00 PM अध्यात्म और अभिनय अखिलेंद्र मिश्रा लेखक, फिल्म और टेलीविजन अभिनेता
16:00-16:45 PM अनुभूति, वियोग और कविता… यतीन्द्र मिश्रा कवि और लेखक, 'अख्तरी: द लाइफ एंड म्यूजिक ऑफ बेगम अख्तर', लता सुर गाथा, गुलज़ार साहब
बाबुषा कोहली कवि-लेखक, 'प्रेम गिलहरी दिल अखरोट, 'भाप के घर में शीशे की लड़की', 'तट से नहीं... पानी से बढ़ती है नाव'
लवली गोस्वामी कवि और लेखक, उदासी मेरी मातृभाषा है और वनिका
निर्देश निधि कवि और लेखक- 'नदी नीलकंठ नहीं होती'
16:45-17:30 दिल, मन और धरती डॉ. संजय कुमार अलंग आईएएस (सेवानिवृत्त) और कवि
आशुतोष अग्निहोत्री आईएएस, कवि, अपर सचिव (गृह मंत्रालय)
अभय के आईएफएस, कवि, DDG- Indian Council of Cultural Relations
17:30-18:00 पुस्तक, अकादमी और मेले डॉ. के. श्रीनिवासराव सचिव, साहित्य अकादमी
प्रो. रवि प्रकाश टेकचंदानी Director, National Council for Promotion of Sindhi Language



यहां टिकट बुक करें

Advertisement

तीसरा दिन, 24 नवंबर- दिन रविवार, स्टेज-1, हल्ला बोल- चौपाल

समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
सुबह11:00-12:00 PM वे हानियां… हरगुन कौर सिंगर
दोपहर 12:00-13:00 PM सियासत और साहित्य साथ-साथ डॉ. शशि थरूर लेखक, पूर्व राजनयिक, नौकरशाह, सांसद
दोपहर13:00-14:00 PM आम जहे मुंडे वी ने खास बन'दे.. परमीश वर्मा गायक और परफॉर्मर
दोपहर14:00-15:00 PM कवि सम्मेलन डॉ. हरिओम पंवार कवि
विष्णु सक्सेना कवि
डॉ. शिव ओम अंबर कवि
डॉ. कीर्ति काले कवि
शशि श्रेया कवि
दोपहर15:00-16:00 PM मामला ऑस्कर है… रवि किशन अभिनेता, राजनेता, सांसद
शाम 16:00-18:00 PM ग्रैंड मुशायरा वसीम बरेलवी शायर
फरहत एहसास शायर
नवाज देवबंदी शायर
शकील आज़मी शायर और गीतकार
ए एम तुराज शायर
अज़हर इक़बाल शायर
गौतम राजऋषि शायर और हैशटैग पुस्तक के लेखक
आलोक श्रीवास्तव शायर
रात 20:00-22:00 PM तुम क्या मिले… म्यूजिकल कॉन्सर्ट - ग्रैंड फिनाले श्रेया घोषाल गायिका



यहां टिकट बुक करें

तीसरा दिन- 24 नवंबर, रविवार, स्टेज-2, दस्तक दरबार

समय सत्र का नाम वक्ता पद
12:00-13:00 PM मैडम आईपीएस अफसर मंजीरी जरुहार आईपीएस (सेवानिवृत्त), पूर्व विशेष डीजी सीआईएसएफ, लेखिका - मैडम सर: बिहार की पहली महिला आईपीएस अधिकारी की कहानी
अरुणा बहुगुणा आईपीएस (सेवानिवृत्त), संयुक्त आंध्रप्रदेश की पहली महिला आईपीएस
डॉ. मीरन चड्ढा बोरवणकर आईपीएस (सेवानिवृत्त), महाराष्ट्र की पहली महिला लेखिका - Madam Commissioner: The Extraordinary Life Of An Indian Police Chief
13:00-14:00 PM अतीत, विरासत और हमारा आज नीलिमा डालमिया आधार लेखिका - 'Father Dearest: The life and times of R. K. Dalmia & A secret Diary of Kasturba, Radha: The Princess of Barsana'
लक्ष्मी एम पुरी संयुक्त राष्ट्र की पूर्व सहायक महासचिव; संयुक्त राष्ट्र महिला में उप कार्यकारी निदेशक, 'स्वैलोइंग द सन: ए नॉवेल' की लेखिका
अनामिका साहित्य अकादमी प्राप्तकर्ता, लेखिका - टोकरी में दिगंत, खुरदुरी हथेलियां, दूब-धान
14:00-15:00 PM हिंदी साहित्य में गुटबाजी गणेश पांडे कवि, आलोचक, लेखक- 'आलोचना का सच, आलोचक के नोट्स'
कृष्ण कल्पित कवि, आलोचक, लेखक - हिंदनामा, रेख्ते के बीज, जली किताब
ओम निश्छल कवि, आलोचक, लेखक - 'मेरा दुःख सिरहाने रख दो, कोई मेरे भीतर जैसे धुन में गाये'
प्रेम जन्मेजय व्यंग्यकार, लेखक - सींगवाले गधे, व्यंग्य का केवाईसी
15:00-16:00 PM RSS के 100 साल विजय त्रिवेदी पत्रकार, संघं शरणं गच्छामि के लेखक
आशुतोष पत्रकार, लेखक- हिंदूराष्ट्र,'The Crown Prince, the Gladiator and the Hope: Battle for Change' 'Anna: 13 Days That Awakened India'
सुधांशु त्रिवेदी भाजपा नेता, राज्यसभा सांसद
16:00-17:00 PM बनारस से लाहौर तक कोठे वालियों की कहानियां विद्या शाह गायिका, लेखिका,'Jalsa: Indian Women and their Journeys from the Salon to the Studio'
मंजरी चतुर्वेदी क्लासिकल डांसर, सूफी कथक की रचयिता, तवायफों के नृत्य की पुनर्स्थापक
यतींद्र मिश्रा कवि और लेखक, 'अख्तरी: द लाइफ एंड म्यूजिक ऑफ बेगम अख्तर', लता सुर गाथा, गुलज़ार साहब
17:00-18:00 PM सिनेमा, साहित्य और रंगमंच अतुल तिवारी लेखक और अभिनेता
अखिलेंद्र मिश्रा लेखक, फ़िल्म और टेलीविज़न अभिनेता
चित्रंजन त्रिपाठी निदेशक- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, लेखक, फिल्म और टेलीविजन अभिनेता
18:00-18:30 PM तेरा ज़िक्र है या… ए एम तुराज़ शायर
18:30-20:00 PM शाम-ए-ग़ज़ल-उर्दू कवियों के लीजेंड्स सुधीप बनर्जी गायक

Advertisement

यहां टिकट बुक करें

तीसरा दिन, 24 नवंबर, दिन रविवार, स्टेज-3- साहित्य तक

समय सत्र का नाम वक्ता/कलाकार पद
12:00-13:00 अपराध की गली में… सत्य व्यास उपन्यासकार, 7 बेस्टसेलर के लेखक - बनारस टॉकीज, दिल्ली दरबार, चौरासीऔर लकड़बग्घा
मनोज राजन त्रिपाठी लेखक - कोड काकोरी और कसारी मसारी
गौतम राजऋषि शायर और लेखक - समर प्रताप सिंह
दिलीप के पांडे लेखक और राजनीतिज्ञ
13:00-14:00 बोल कि लब आज़ाद हैं… जोशना बनर्जी कवयित्री
अनुराधा सिंह कवयित्री
विनय सौरभ कवि
अंकुश कुमार कवि
14:00-15:00 भाषाई साहित्यःकल, आज और कल प्रबल कुमार बसु बांग्ला कवि, निबंधकार और संपादक
मैत्रेयी पातर असमिया कवयित्री और संगीत कलाकार
दुर्गा प्रसाद पांडा उड़िया द्विभाषी कवि, अनुवादक और आलोचक
मेहुल देवकला गुजराती कवि और पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता
15:00-16:00 आज़ादी के 75 साल:समय के साथ बदलते स्त्री पात्र उषा प्रियम्वदा लेखिका - पचपन खंभे लाल दीवारें और अर्कदिप्त, American emerita professor of South Asian Studies at the University of Wisconsin, मैडिसन
नमिता गोखले लेखिका - पारो: ड्रीम्स ऑफ पैशन और थिंग्स टू लीव बिहाइंड,साहित्य अकादमीपुरस्कार प्राप्तकर्ता
16:00-17:00 अनुवाद से खुलती दुनिया प्रभात सिंह पत्रकार, लेखक और अनुवादक
प्रभात मिलिंद लेखक और अनुवादक
मनीषा तनेजा लेखिका और अनुवादक
पूजा प्रियम्वदा लेखिका और अनुवादक
17:00-18:00 संविधान के 75 बरस:
दलित साहित्य, समाज और संविधान
मोहन दास नैमिशराय लेखक - दलित वंश, आत्मकथा अपने-अपने पिंजरे
श्यौराज सिंह बेचैन दलित लेखक, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर
डॉ. रतन लाल लेखक, अनुवाद,Founder and Editorin- Chief of 'AmbedkarNama'दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर
18:00-18:30 कारोबार और नैतिकता गोविंद ढोलकिया सांसद, व्यवसायी, लेखक - डायमंड्स आर फॉरएवर, सो आर मॉरल्स

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

मतगणना के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहें कार्यकर्ताः अखिलेश यादव

News Flash 23 नवंबर 2024

मतगणना के दौरान पूरी तरह मुस्तैद रहें कार्यकर्ताः अखिलेश यादव

Subscribe US Now