जब बड़े म्यूजिक लेबल ने लगाया था जुबिन नौटियाल पर बैन, मां की कही इस बात ने दी ह‍िम्मत

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

साहित्य आजतक 2024 के आखिरी दिन की शुरुआत सिंगर जुबिन नौटियाल से हुई. सिंगर को स्टेज पर सामने से सुनने के लिए फैंस बेहद क्रेजी होते दिखाई दिए. गाना गाने के साथ ही जुबिन ने जनता को संबोधित भी किया और बताया कि वो कैसे ऑलराउंडर बने. जैसे जैसे एंटरटेनमेंट का दौर आगे बढ़ रहा है, मुझे लगता है कि सबको सबकुछ ट्राय करना चाहिए, थोड़ी स्टाइल, थोड़ी एक्टिंग, थोड़ा वीडियो करना चाहिए, करते करते मैं यहां आ गया हूं.

जुबिन ने बताया कि 'हद से...' गाना इसलिए अलग है क्योंकि मैंने पॉप वर्ल्ड जो होता है जहां व्यूज और लाइक्स देखे जाते हैं, मैंने ऐसा बहुत कुछ कर लिया. मैंने ऐसे गाने बहुत करे जो चाहे फिल्मों के हो यां नॉन फिल्मी हो. मैंने फास्टेस्ट बिलियन सॉन्ग लुट गए किया था. ये किक तो देता है. लाइव ऑडियन्स अलग होती है, यूट्यूब अलग होती है. लेकिन अब कुछ अलग करना है.

जुबिन की लव लाइफ

जुबिन ने अपनी लव लाइफ पर बात की और बताया कि वो कब शादी करेंगे, क्या उनकी लाइफ में कोई है कि नहीं. सिंगर नेकहा- मुझे काफी डर लगता है आपके मंच पर किसी भी सवाल का जवाब देते हुए. लेकिन मोहब्बत बहुत जरूरी है. मेरे जीवन में भी मोहब्बत है, बहुत मोहब्बत है. और मैं मानता हूं कि आगे बढ़ने का वक्त आ गया है, तो अब शादी भी करनी पड़ेगी बहुत जल्द ही. दिल से तो नहीं लेकिन जनता से भी बहुत आवाज आ रही है कि बेटा शादी कर लो. ये म्यूजिक के लिए भी अच्छा होगा, और जिंदगी के लिए भी.

Advertisement

जब लगा बैन...

'मैं नया नया आया था, दो-चार गाने ही गाए थे. 2017 मेंएक म्यूजिक लेबल से पंगा हो गया था उन्होंने सबको कह दिया था लेटर भेज कर कि जुबिन के साथ कभी काम नहीं करना है. लेकिन कहते हैं ना मां के बराबर कोई नहीं. तब मेरी मां ने कहा था तेरी किस्मत का तुझसे कोई ले नहीं सकता, जो तेरी किस्मत में नहीं वो तुझे कोई दे नहीं सकता. ऊपरवाले ने बनाया है तो वही देगा. ये आप लोग भी याद रखिएगा.'

व्यूज का नहीं सोचता

जुबिन ने बताया कि दिल्ली की सर्दी मुझे बहुत पसंद है लेकिन यहां के पॉल्यूशन से मैं बहुत परेशान हूं. आप लोग का गला खराब हो जाए तो आराम कर सकते हैं हमारा हो जाए तो हमारे पास कुछ नहीं है. सच कहूं तो मैं जहां पर हूं आज अपने संगीत के करियर में, मैंने अगर ऐसा सोचा होता कि सब चले तो गाना बना ही पाता. मैंने हमेशा सोचा कि अच्छा गाना बनाऊं, जो दिल से दिल तक पहुंचे. हमारा देश इतना बड़ा है कि हर गाने की ऑडियन्स है. तो हिट और फ्लॉप कुछ नहीं होता.

प्रभु राम की कृपा

'मेरे घर राम आए हैं' गाने को लेकर जुबिन ने कहा कि व्यूज आपने गिने मैंने तो प्यार बटोर लिए. मुझे लगता है हर चीज प्रभु राम की कृपा है, ये गाना भी उन्हीं कृपा है. गाने को लिखा मनोज मुंतशिर ने है, गाया मैंने है, लेकिन प्यार जो है ना वो प्रभु राम को मिला है. मैंने डिवोशनल गाने खूब गाए हैं. जब मैंने गाए थे, तब नहीं पता था कि इनका इतना असर होगा आने वाली जेनरेशन पर. आज भी मुझे कई माता पिता मिलते हैं जो कहते हैं कि हमारे बच्चे आपके गाने सुनते हैं.

Advertisement

जुबिन ने साथ ही एक किस्सा भी बताया कि मैं एक कॉन्सर्ट कर रहा था इंद्रप्रस्थ में, पहले जब हम स्टेज पर जाते थे तो हम हम्मा हम्मा, अफगान जलेबी गाते थे, और जनता एक टांग पर नाच रहे होते थे. लेकिन इस बार मैंने मेरे घर राम आए है गाया और एक लाख करीब जनता झूम रही थी. तो ये ताकत है.

पहाड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना है

जुबिन बोले- पंजाब, भोजपुरी, हरियाणवी, म्यूजिक इंडस्ट्री काफी बड़ी हो चुकी है, तो मैंने सोचा पहाड़ी गाने क्यों ना आगे बढ़े. तो मैंने हमारे यहां के आर्टिस्ट से बात की, फिर मैंने 25-30 गाने ढूंढ निकाले. जो आगे आनेवाले वक्त में रिलीज किए जाएंगे. इसके बाद जुबिन ने अपना एक आनेवाला पहाड़ी गाना भी सुनाया, जिस पर ऑडियन्स झूमती नजर आई.

जुबिन के करियर का पड़ाव

जुबिन ने आगे कहा- मैंने पॉपुलर म्यूजिक बहुत की, नंबर वन रहे गाने. मैंने एक्टिंग, डांस भी कर लिया. अब मुझे ऐसा संगीत करना है, जो मेरे दिल के बहुत करीब हो, जिन्हें मैं अपने बुढ़ापे तक सुनूं, जिन्हें मैं अब बनाऊंगा. अब तक जो गाने बनाए हैं उन्हें बनाने से पहले हम एक हजार बार सुनते हैं, फिर बनने के बाद हजार बार सुनते हैं, उसके बाद आप लोगों के लिए एक हजार बार गवाया जाता है. तो मैं अकेले में वो गाने सुनना पसंद करूंगा जिससे मैं जुड़ा हूं, जगजीत सिंह, गुलजार साहब, या मेरी अपब्रिंगिंग से जुड़ा. रातां लंबिया ऐसा गाना है जो मेरे जीवन से ऐसे जुड़ गया है कि मुझे नहीं लगता कि किसी स्टेज से मैं इसे गाए बिना उतरा हूं. इसे मैं जिदंगीभर सुनता रहूंगा और गाता रहूंगा.

Advertisement

AI एक स्मार्ट मूव

जुबिन ने बताया कि म्यूजिक अलग अलग जगह से सीखा है. उनकी बचपन की एक टीचर रही हैं. इसके अलावा जहां से ट्रेनिंग लेते गए तो सीखते गए. जुबिन ने साथ ही एआई टक्नोलॉजी पर बात की. वो बोले- मैं एक नैचुरल सिंगर हूं, अगर म्यूजिक के बिना गाऊंगा तो भी ऐसी ही आवाज आएगी, म्यूजिक के साथ गाया तो भी यही आवाज आएगी. AI तो बहुत बाद में आया, लेकिन जब रफी साहब, किशोर साहब गाते थे, लेकिन तब कई सिंगर्स थे जो उनकी आवाज में गाने लगते थे. पहले भी फिल्मों में जब गाना बनता था तो कई सिंगर्स को गवा कर टेस्ट किया जाता था कि हीरो पर सूट करेगा या नहीं. तो ये एक अच्छा इस्तेमाल है AI का कि हमें उतने टेस्ट नहीं देने पड़ते. पाकिस्तान के एक सिंगर हैं वो मेरा गाना गाते हैं वो मुझे बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने हम नवाब गाना गाया मेरा और मुझे बहुत अच्छा लगा.

जाते जाते जुबिन ने कबीर सिंह फिल्म का वक्त ने है किया कैसा सितम गाना गाया और कहा कि हो सकता है कि ये आंसू ले आए, लेकिन ये गाना गाए बिना मुझे स्टेज नहीं छोड़ने दिया जाता. गाने पर फैंस झूमती दिखी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND Vs AUS, Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रचा इतिहास... पर्थ में शतक जड़ते ही तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now