China News: चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को एक स्कूल के पास चाकू से किए गए हमले में तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए.इस घटना के सबंध में स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए अपने एक बयान में बताया है कि यह हमला बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में दोपहर के समय हुआ और इसमें किसी को भी जानलेवा चोट नहीं आई है. पुलिस ने आगे अपने बयान में कहा है कि हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति तांग (50) को घटनास्थल से हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस उससे घटना के सबंध में आगे की पूछताछ कर रही है.
स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध प्राथमिक विद्यालय के समीप हुआ हमला
इस घटना के सबंध में पुलिस के बयान के अनुसार यह हमला स्थानीय तौर पर प्रसिद्ध एक प्राथमिक विद्यालय के समीप हुआ किया गया है .सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दो छात्र जमीन पर पड़े दिख रहे हैं और एक अन्य तस्वीर में खून से लथपथ एक व्यक्ति भी जमीन पर पड़ा दिख रहा है.इस वर्ष चीन में चाकू से हमलों की अब तक कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और इनमें से अधिकतर हमले स्कूली बच्चों पर किए गए हैं.सितंबर के आखिरी सप्ताह में एक जापानी छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि अक्टूबर माह की शुरुआत में भी शंघाई के एक सुपरमार्केट में चाकू से किए गए हमले में तीन लोग मारे गए थे और 15 अन्य लोग घायल हो गए थे.चीन में निजी बंदूक रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है और इसके चलते यहां अब चाकू और घरों में बनी विस्फोटक सामग्री सबसे आम हथियार हो गए हैं.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.