Pakistani YouTuber: पाकिस्तान की फेमस यूट्यूबर सना अमजद का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाता है, हालांकि बीते कई दिनों से इनके चैनल पर कोई वीडियो नहीं आया था. जिसे लेकर तरह- तरह की बातें हो रही हैं, कहा जा रहा है कि इन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने गिरफ्तार कर लिया है और इन्हें फांसी की सजा सुनाई है. सना को भारत में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जो पाकिस्तानी आर्मी को नामंजूर था. लगातार उड़ रही अफवाहों के बीच सना ने कैमरे के सामने आकर हकीकत को बयां किया है. जानिए सना के पीछे क्यों पड़ी है पाकिस्तानी सेना.
मंडरा रहा खतरा बीते दिन खबर आई थी कि सना अमजद को पाकिस्तानी आर्मी ने फांसी की सजा सुनाई है. इंटरनेट पर इस खबर के बाद भूचाल मच गया था. इसे लेकर के सना खान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो जिंदा हैं, लेकिन उनके परिवार और उनकी जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है.
उन्होंने वीडियो में ये भी बताया कि मेरी मां को धमकी दी जा रही है और कुछ लोग मेरी मां से जाकर पूछे रहे हैं सना को समझा लो, वरना बहुत नुकसान हो जाएगा. मेरी मां जो पहले से विधवा हैं, जिसकी वजह से वो बेहद डरी हुई हैं.
कौन हैं सना अमजद सना अमजद नाम के नाम से यूट्यब चैनल पर पाकिस्तान के हालात पर आवाम से प्रतिक्रिया ली जाती थी. भारत को लेकर भी उनके रिएक्शन होते थे. इनके द्वारा बनाए गए वीडियो को भारत में भी बेहद पसंद किया जाता था. ये पाकिस्तानी हुकूमत को बिल्कुल रास नहीं आया, उन पर दबाव बनाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. कई बार इस सवाल में भारत का भी नाम होता था, भारत का नाम लेने के बाद अक्सर इनका वीडियो वायरल हो जाता था.
हालांकि सना के कई वीडियो को डिलीट भी कराया गया है. सना के चैनल से एक वीडियो बनाया गया था जिसका टाइटल था 'मोदी सादा शेर है' पीएम मोदी विजिट टू जम्मू एंड कश्मीर ऑफ्टर आर्टिकल 370' इसे भी उनके चैनल से हटवा दिया गया है. दावे के मुताबिक इनके जरिए पाकिस्तान नए यूट्यूबर्स को ये भी संकेत देना चाहता है कि आवाम की हकीकत दिखाने वाले वीडियो बनाने से बचें.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.