Imran Khan News: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ को सत्ता से खदेड़ने के लिए जलाई गई क्रांति की मशाल से पूरा मुल्क धुंआ-धुंआ हो रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी ने जो आंदोलन खड़ा किया, उसे गोलियां दागकर कुचला जा रहा है. इस बीच मुख्य विपक्षी दल पीटीआई के नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचारी 'शरीफ खानदान' हमारे नेता को ताउम्र जेल में सड़ाने या उनकी हत्या करने की फिराक में है. जिनका पूरा कुनबा करप्ट हो वो पाकिस्तान को बनाने वालों के हाथ काट देना चाहते हैं. विपक्ष की आवाज हमेशा के लिए दबा देना चाहते हैं. पाकिस्तान के इस सियासी संकट और शहबाज शरीफ की गद्दी को लेकर मची उथलपुथल के बीच इमरान खान ने जेल से नई हुंकार भरकर अपने समर्थकों के दिलों में लगी आग को और भड़का दिया है.
आखिरी गेंद तक लड़ो: शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार शाम को इस्लामाबाद में डेरा डाले अपने समर्थकों से कहा कि वे ‘आखिरी गेंद तक लड़ें और पीछे न हटें.’ रावलपिंडी शहर की अडियाला जेल में अगस्त 2023 से कई मामलों में कैद इमरान खान ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं पाकिस्तान के लोगों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं जो अपने अधिकारों के लिए खड़े हैं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं और सच्ची आजादी और इंसाफ की मांग के लिए हमारे देश पर थोपे गए माफिया का साहसपूर्वक मुकाबला कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टीम के लिए, मेरा संदेश स्पष्ट है: आखिरी गेंद तक लड़ें. हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.’
ये भी पढ़ें- PAKISTAN में बिगड़ते जा रहे हैं हालात: अब तक 6 जवानों की मौत, देखते ही गोली मारने का दिया हुक्म
क्या बांग्लादेश जैसा होगा पाकिस्तान का हाल और शहबाज शरीफ की उल्टी गिनती शुरू?
शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे और तब तक नहीं हटेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान (72) ने संदेश में कहा कि जो लोग अब तक विरोध मार्च में शामिल नहीं हुए हैं, वे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद के D-चौक पहुंचे. उन्होंने उनसे मांगें पूरी होने तक वहां से न जाने का आग्रह किया है. (इनपुट PTI)
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.