PAK में आतंकियों ने खेली मौत की होली, यात्रियों पर बरसाईं गोलियां, 38 ने तोड़ा दम

Pakistan Gunmen Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में गुरुवार को हथियारबंद हमलावरों ने यात्रियों से भरी गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दर्दनाक घटना में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

Pakistan Gunmen Attack: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में गुरुवार को हथियारबंद हमलावरों ने यात्रियों से भरी गाड़ियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस दर्दनाक घटना में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने इसे एक बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल हैं.

जमीन विवाद के चलते सांप्रदायिक तनाव

यह हमला उस क्षेत्र में हुआ है, जहां दशकों से शिया और सुन्नी समुदायों के बीच जमीन को लेकर तनाव चला आ रहा है. अफगानिस्तान की सीमा से सटे इस आदिवासी इलाके में कई बार ऐसे हिंसक टकराव हो चुके हैं.

दोनों ओर से आए यात्री बने हमले का शिकार

हमले के वक्त दो काफिले यात्री गाड़ियों के साथ सफर कर रहे थे. एक काफिला पेशावर से पराचिनार जा रहा था और दूसरा पराचिनार से पेशावर लौट रहा था. स्थानीय निवासी जियारत हुसैन ने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार भी इन गाड़ियों में सफर कर रहे थे.

कोई संगठन नहीं आया जिम्मेदारी लेने आगे

अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि, क्षेत्र में सक्रिय चरमपंथी समूहों के बीच सांप्रदायिक हिंसा और ऐसी घटनाएं आम हैं.

राष्ट्रपति ने की हमले की निंदा

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि निर्दोष यात्रियों पर हमला कायरता का प्रतीक है और इसे अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

बीजेपी ने फिर से जमाया जनाधार, जानिए कैसे 170 दिन में पलट दी बाजी, पूरा समीकरण समझिए

नई दिल्ली: जून 2024 को आम चुनाव का परिणाम आया था। BJP अकेले दम बहुमत से दूर रही। कहा गया कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में BJP अपना सर्वश्रेष्ठ पीछे छोड़ चुकी है। अब यहां से पार्टी और सरकार को बहुत संघर्ष करना होगा। उन्हें दूसरे सहयोगी दलों से समझौता

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now