कराची में जिन्ना एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, दो चीनी नागरिकों की मौत

पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची में रविवार रात एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इसमें दो चीनी नागरिकों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने बताया है कि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. यह धमाका रविवार रा

4 1 14
Read Time5 Minute, 17 Second

पाकिस्तान की पोर्ट सिटी कराची में रविवार रात एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. इसमें दो चीनी नागरिकों की मौत से देश में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने बताया है कि कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. यह धमाका रविवार रात 11 बजे के करीब हुआ. मृतकों का कुल आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया गया. कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के करीब जोरदार धमाका हुआ. विद्रोही बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. हाल के वर्षों में चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर बीएलए ने कई हमले किए हैं.

सोमवार को बीएलए ने एक बयान में कहा कि हमने चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के एक महत्वपूर्ण काफिले को निशाना बनाया.

उधर, चीनी दूतावास ने कहा है कि मारे गए इंजीनियर चीनी फंडेड पोर्स कासिम पावर जनरेशन कंपनी का हिस्सा थे, जो कराची के पास पोर्ट कासिम पर दो कोल पावर प्लांट बना रही है. यह प्लांट चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का हिस्सा है. चीनी दूतावास ने सोमवार को पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों और चीनी कंपनियों को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा है.

क्या चाहते हैं विद्रोही

पाकिस्तान में बलूच ग्रुप लंबे समय से अलग देश की मांग के लिए लड़ रहा है. इस संगठन का कहना है कि क्षेत्र में विदेशी निवेशक पैसा बना रहे हैं लेकिन स्थानीय बलूचों को उनका हक नहीं मिल रहा है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

2026 तक हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे: अमित शाह

News Flash 07 अक्टूबर 2024

2026 तक हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे: अमित शाह

Subscribe US Now