Former PM Manmohan Singh Pakistan connection: मनमोहन सिंह जी जब साल 2004 में भारत के प्रधानमंत्री बने तो बधाइयां पाकिस्तान से भी आईं. ऐसा हो भी क्यों ना, अर्थशास्त्र का यह विद्वान पाकिस्तान में ही जन्मा था. जब भारत और पाकिस्तान अलग-अलग नहीं थे. पाकिस्तान के चकवाल जिले के गाह गांव में जन्मे मनमोहन सिंह का परिवार विभाजन के बाद भारत आया. फिर यहीं पंजाब यूनिवर्सिटी से उनकी पढ़ाई हुई और इसके बाद वो कदम-दर-कदम आगे बढ़ते गए, फिर बतौर अर्थशास्त्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर हुए. मनमोहन सिंह जी के पहले कार्यकाल के दौरान उनके बचपन के दोस्त उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान के गाह से आए.
यह भी पढ़ें: पिता की सुनते तो अर्थशास्त्री नहीं बनते पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बेटी ने किताब में बताया किस्सा
अपने दोस्त से मिलने आए राजा मोहम्मद अली
जब मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्री बनने की खबर उनके जन्मस्थान यानी कि पाकिस्तान के गाह गांव में पहुंची तो उनके बचपन के दोस्त, उनके जानने वाले लोग बहुत खुश हुए. इसके बाद साल 2008 में मनमोहन सिंह जी से मिलने उनके बचपन के दोस्त राजा मोहम्मद अली दिल्ली आए. वे अपने भतीजे के साथ पीएम से मिलने पहुंचे.
गर्मजोशी से लगाया गले
मनमोहन सिंह और राजा मोहम्मद अली बचपन के दोस्त थे और स्कूल में साथ पढ़ते थे. कई दशक बाद जब दोनों दोस्त मिले तो एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगा लिया. फिर बैठकर बचपन के दिनों की यादें ताजा कीं. इस मौके पर जहां प्रधानमंत्री ने अपने दोस्त अली को पगड़ी, टाइटन घड़ियों का एक सेट और एक शॉल दिया. वहीं उनके दोस्त ने पीएम को गाह गांव की एक तस्वीर दी. साथ ही सिंह के लिए 100 साल पुराना शॉल और उनकी पत्नी के लिए 2 कढ़ाई वाले सूट दिए.
यह भी पढ़ें: दलाई लामा के उत्तराधिकार मुद्दे पर चीन ले सकता है फैसला! आई बड़ी खबर
पूर्व पीएम ने की रुकने की व्यवस्था अली पाकिस्तान से अकेले ही आए थे और अपने भतीजे महमूद अली के पास करोल बाग में रह रहे थे. लेकिन जैसे ही मनमोहन सिंह जी को सूचना मिली उन्होंने उनके लिए सरकारी गेस्ट हाउस की व्यवस्था की.
बता दें कि 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में जन्मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर, गुरुवार की रात 9:51 बजे दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.