Pakistan Air Force to Acquire Chinese J-35 Fifth Generation: एशिया के तमाम डिफेंस एक्सपर्ट्स बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा चीन के J-35 फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट विमानों की कथित खरीद का एनलिसिस कर रहे हैं. ये जेट, चीनी फौज यानी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लेटेस्ट हाईटेक हथियारों में से एक है. बीजिंग इसे पाकिस्तान को बेंचकर पैसा बनाने जा रहा है. मुल्क की बेहद खस्ता माली हालत के चक्कर में पाकिस्तान की औकात एक सुई बनाने भर की भी नहीं रह गई है. इसके बावजूद वो इसे बनाने के लिए टेक्नालजी सीखने की बात कर रहा है.
पाकिस्तान के 24 न्यूज एचडी चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) ने 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दी है. जिनकी पूरी खेप दो साल के भीतर डिलीवर होगी और देश के पुराने हो चुके अमेरिकी फाइटर जेट F-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के बेड़े को पूरी तरह रिटायर कर देगी. वहीं बीओएल न्यूज ने करीब 6 महीने पहले जुलाई में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के पायलटों ने चीन में J-31 स्टील्थ फाइटर जेट उड़ाने के लिए आधिकारिक तौर पर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दिया है. J-31 को J-35 कहा जाता है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.