Royalty at Soacial Media: सोशल मीडिया पर जो दिखता है वो कितना सही है और कितना गलत है इसको लेकर हमेशा बहस छिड़ी रहती है. और ये भारत में ही नहीं दुनियाभर का यही हाल है. इसी कड़ी में चीन में कुछ महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की पोल खुल गई है. हुआ यह कि इन लोगों ने खुद को ‘अरब की राजकुमारियां’ बताकर सस्ते और घटिया उत्पाद बेचने की कोशिश की है. इन लोगों ने आलीशान जिंदगी का दिखावा करते हुए सोशल मीडिया पर लाइव किया, जिनमें वे खुद को शाही परिवार की सदस्य बताते हुए महंगे गहनों और आलीशान विला के सामने खड़ी नजर आईं. अब इन पर कार्रवाई हो गई.
असल में साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लुओ जियालिन नामका एक महिला ने एक वीडियो में दावा किया कि वह सऊदी अरब के एक राजकुमार की पत्नी हैं और जल्द ही वहां बसने जा रही हैं. उन्होंने लाइव-स्ट्रीम में अपने “सऊदी राजकुमार” पति के साथ खड़े होकर सस्ते उत्पाद बेचे, जिनमें “फ्रेंच परफ्यूम” और “ब्रिटिश रॉयल लॉन्ड्री डिटर्जेंट” शामिल थे. ये सभी उत्पाद मात्र 50 युआन (लगभग 7 डॉलर) से कम कीमत पर उपलब्ध थे.
सोशल मीडिया पर जब यूजर्स ने इन उत्पादों की गुणवत्ता और उनके दावों पर सवाल उठाए, तो उन्हें लाइव-स्ट्रीम से हटा दिया गया. इसी तरह, एक और महिला प्रभावशाली ने “दुबई के राजकुमार” के साथ पारंपरिक अरब परिधान में वीडियो बनाई और दावा किया कि वह तलाक के बाद अपनी संपत्ति बेच रही हैं. उन्होंने सस्ते स्टॉकिंग्स और लॉन्ड्री डिटर्जेंट जैसे उत्पाद भारी छूट पर बेचे.
उधर चाइना यूथ डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन इन्फ्लुएंसर्स ने यहां तक कि विदेशी एक्टर्स को राजकुमार और राजकुमारियों के रूप में दिखाने के लिए हायर किया था. इन अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है और उनके उत्पाद भी हटाए गए हैं. दुबई में चीनी समुदाय DXBcom ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी अरब शाही परिवार ने चीन में लाइव-स्ट्रीम बिक्री को अधिकृत नहीं किया है.
उधर इस घटना ने चीनी सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. कई यूजर्स ने इसे धोखाधड़ी बताया, जिसमें बुजुर्गों और कम समझ रखने वाले दर्शकों को निशाना बनाया गया. इस बीच, सऊदी अरब में शादी कर चुकी एक असली चीनी इन्फ्लुएंसर्स ने कहा कि असली अमीर और शाही परिवार के लोग सोशल मीडिया पर कम नजर आते हैं. यह सब नकली दिखावा है. बाद में कुछ यूजर्स ने यह भी खुलासा हुआ कि मेकअप देखने के बाद ही समझ आ गया था कि ये सब फेक है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.