Pakistan Atom Bomb: चोर-चोर मौसेरे भाई की कहावत तो आपने सुनी ही होगी... अब इसे भारत के पड़ोसी देशों के मामले में सच साबित होते हुए भी देख लीजिए. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश हिंदुओं पर अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और जाहिर है यह भारत को बहुत नागवार गुजर रहा है. भारत ने इस पर अपना सख्त रवैया भी जाहिर किया है. वहीं पाकिस्तान तो हमेशा से भारत का दुश्मन रहा है और लंबे समय से बुरी तरह कंगाली की मार झेल रहा है. आर्थिक हालात तो खैर बांग्लादेश के भी अच्छे नहीं है. लेकिन इस समय दोनों देश भारत के खिलाफ जमकर गलबहियां कर रहे हैं. आलम यह है कि इन दोनों देशों के बीच अब वो सब हो रहा है जो आज तक नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: तबाही की शुरुआत का साल है 2025, ये भविष्यवाणियां सुनकर कांप जाएगी रूह!
कभी हथियार भेज रहा तो कभी चीनी
भारत वर्षों से बांग्लादेश को चीनी, सब्जियां, अनाज, दालें आदि निर्यात करता रहा है. लेकिन हिंदुओं के साथ हिंसा के मामले में पूरी दुनिया में किरकिरी होने के बाद हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान से चीनी मंगाई है. पाकिस्तानी अखबार द न्यूज के अनुसार बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 25,000 टन चीनी आयात की है. इतना ही नहीं बांग्लादेश की सेना के पास गोला-बारुद खत्म हो रहा था इसके बाद यह डील भी उसने पाकिस्तान से की और इसकी एक खेप समुद्री रास्ते से बांग्लादेश पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के वो देश जहां एक भी सांप नहीं, एक ने तो ढूंढ-ढूंढ कर समुद्र में फेंक दिए
अब अपना एटम बम भी देगा पाकिस्तान?
इससे भी ज्यादा कमाल की बात यह है कि खुद बेहद बुरे दौर से गुजर रहे पाकिस्तान ने बांग्लादेश की मदद करने की पेशकश की है. ये बातें अब सड़कों पर हो रही हैं. एक वायरल वीडियो में भीड़ को एक व्यक्ति मंच से संबोधित कर रहा है. इनमें से दो लोगों के हाथ में पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्र ध्वज हैं.
वह व्यक्ति कह रहा है, ''आज हम अपने बंगाली भाइयों को जवाब देते हैं. उन्हें बताते हैं कि भाई यह पाकिस्तान तुम्हारा है. इस पाकिस्तान का जो एटम बम है न, वो भी तुम्हारा है. आए जुर्रत करे कोई, बांग्लादेश की तरफ़ आंख उठाकर देखने की, उसकी आँखें निकाल देंगे. अल्ला के फजल से हम बांग्लादेश पर हाथ उठाने वाले के बाज़ू तोड़ देंगे. मैं उस मुल्क का नाम नहीं लेना चाहता.''
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस
बांग्लादेश भी चाहता है मदद!
बांग्लादेश भले ही हिंदुओं पर हमला कर रहा है, लेकिन अंदर से किस कदर घबराया हुआ है इसका अंदाजा आपको ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का बयान सुनकर आसानी से लग जाएगा. ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते की वकालत कर रहे हैं.
इसमें रिटायर्ड आर्म्ड फोर्सेज ऑफिसर्स वेलफेयर्स असोसिएशन के एक सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर शाहिदुज्जमां कहते हैं, ''हमें पाकिस्तान के साथ परमाणु करार करना चाहिए. बिना गठजोड़ और तकनीक के भारत का सामना नहीं किया जा सकता है. भारत को लगता है कि बांग्लादेश पूर्वोतर का उसका कोई आठवां राज्य है. भारत की इस अवधारणा को परमाणु ताकत से ही तोड़ा जा सकता है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि हम खुद परमाणु हथियार बनाएं, बल्कि हम पाकिस्तान से करार कर सकते हैं. बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान सबसे भरोसेमंद रक्षा साझेदार है.''
अब देखना भी रोचक होगा कि खस्ताहाल पाकिस्तान जो अपने नागरिकों को खाना-पानी, दवाओं जैसी बुनियादी चीजें मुहैया नहीं करा पा रहा है, वह बांग्लादेश की कितनी मदद कर पाएगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.