MP- सरकारी नौकरियों में महिलाओं को अब मिलेगा 35-प्रतिशत- आरक्षण, मेडिकल कॉलेजों में भर्ती की आयु सीमा बढ़ी

4 1 7
Read Time5 Minute, 17 Second

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में अब 35 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है. एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को राजधानी भोपाल में आयोजित हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाकर 35 फीसदी करने का फैसला लिया है.

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने इसकी जानकारी देते हुए कहा किएमपी में शासकीय सेवा में जो भी भर्ती होगी उसमें महिलाओं को अब 35 फीसदी रिजर्वेशन होगा.

इससे पहले राज्य की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण था, जिसे बाद में 33 फीसदी किया गया और अब इसे बढ़ाकर 35 फीसदी कर दिया गया है. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

मेडिकल कॉलेजों में भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर की आयु सीमा बढ़ी

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में नए-नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उनमें भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की आयु सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती आयु की सीमा अभी 40 साल थी. उससे बढ़ाकर 50 साल की गई है, इससे नियुक्ति में आसानी होगी.

Advertisement

वहीं एमपी पैरामेडिकल काउंसिल नियम अभी लागू रहेंगे. केंद्र के नियम नहीं आए हैं. इसलिए एमपी पैरामेडिकल काउंसिल के रूल्स लागू किए गए हैं, जिससे 2023-24, और 2024-25 के एडमिशन और परीक्षाएं हो सकें.

मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसलों में किसानों की सुविधा के लिए कैबिनेट द्वारा प्रदेश में आज 254 नगद नए उर्वरक केंद्र खोलने की स्वीकृति दी गई है.इससे डिफाल्टर किसानों को भी राहत मिलेगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Film Wrap: अनुष्का ने शेयर की बेटे अकाय की पहली फोटो, सलमान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now