UPSC IFS Mains 2024 Date- जारी हुआ यूपीएससी भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल, यहां करें चेक

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

UPSC IFS Mains 2024 Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार आईएफएस प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुए थे, वे अब आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर मेन्स एग्जाम (UPSC IFS Mains 2024) का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल नोटिस के अनुसार, आईएफएस मेन्स एग्जाम 24 नवंबर से शुरू होंगे और 01 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. तीन घंटे के परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. हालांकि 25 नवंबर 2024 को कोई परीक्षा नहीं होगी.

UPSC IFS Mains 2024 Exam Schedule: यहां देखें

बता दें कि यूपीएससी आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण 14 फरवरी, 2024 को शुरू हुआ और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हुआ. प्रारंभिक परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. यूपीएससी ने आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे 1 जुलाई को घोषित किए थे और नाम सहित लिखित परिणाम 19 जुलाई 2024 को घोषित किए थे.

योग्य उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना था, जो 27 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक शाम 6 बजे तक संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध कराया गया था. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा. मेन्स एग्जाम के बाद इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bihar Flood: बिहार सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का किया एलान, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

राज्य ब्यूरो, पटना।सितंबर के पहले सप्ताह में गंगा में अत्यधिक पानी आने से कई जिलों के किसानों की बड़े पैमाने फसल नष्ट हो गई थी। इसके लिए सरकार ने फसल क्षति लागत अनुदान देने का निर्णय किया है।

कृषि विभाग ने इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now