GATE स्कोर से पाएं नौकरी- यहां मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकली 249 वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

4 1 82
Read Time5 Minute, 17 Second

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल समेत कई ट्रेड्स मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) पदों पर 200 से अधिक वैकेंसी निकाली है. GATE 2024 में अच्छा स्कोर कर चुके उम्मीदवालों के लिए भी आवेदन का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट sailcareers.com पर जाकर मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

SAIL MT भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 25 जुलाई 2024 तक चलेगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स में कुल 249 खाली पदों को भरा जाएगा. भर्ती GATE 2024 स्कोर कार्ड के आधार पर होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को GATE 2024 की रजिस्ट्रेशन संख्या की ज़रूरत होगी.

SAIL MT Vacancy 2024: यहां देखें इंजीनियरिंग ट्रेड वाइज वैकेंसी डीटेल्स

  • केमिकल: 10 पद
  • सिविल: 21 पद
  • कंप्यूटर: 9 पद
  • इलेक्ट्रिकल: 61 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 5 पद
  • इंस्ट्रूमेंटेशन: 11 पद
  • मैकेनिकल: 69 पद
  • मेटालर्जी: 63 पद

कैटेगरी वाइज वैकेंसी: जनरल कैटेगरी के लिए 103 पद , ओबीसी-67, ईडब्ल्यूएस- 24, एससी- 37 और एसटी- 18 पद.

SAIL MT 2024: शैक्षणिक योग्य और आयु सीमा
ऐसे उम्मीदवार जिनके पास केमिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल, मेटलर्जी के 8 इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में 65% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की है, वे आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

उम्मीदवार की आयु सीमा 25 जुलाई 2024 को 28 वर्ष होनी चाहिए यानी उसका जन्म 25.07.1996 से पहले नहीं हुआ हो.
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और विभागीय उम्मीदवारों के पास 55% अंकों के साथ आवश्यक विषयों में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.

SAIL Recruitment 2024 Notification

चयन प्रक्रिया
GATE 2024 के स्कोर कार्ड के आधार पर मेरिट बनेगी और मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अगर किन्हीं 2 उम्मीदवारों का कट ऑफ एक ही होता है तो जिस उम्मीदवार के GATE 2024 में ज़्यादा मार्क्स होंगे उसी का चयन किया जाएगा.

एप्लीकेशन फीस
जनरल या ओबीसी(NCL) या EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं SC/ST/PWD/विभागीय उम्मीदवारों के लिए प्रोसेसिंग फीस 200 रुपये है. उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से या बैंक में सिस्टम जनरेटेड चालान फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन करने का विकल्प चुन सकते हैं. भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

IND vs BAN T20 Series: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका... शिवम दुबे बाहर, इस खिलाड़ी की एंट्री

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now