BPSSC ASI Recruitment 2024 Notification: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार सरकार के गृह (पुलिस) विभाग में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.gov.in पर लिंक पा सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 305 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, 17 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 तक चलेंगे.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या कक्षा 12 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा पुरुष लिंग के लिए 18 से 27 और महिला लिंग के लिए 18 से 28 के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
बीपीएसएसएससी एएसआई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल है. लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I में 100 प्रश्न होंगे तथा अधिकतम अंक 100 होंगे, तथा पेपर 2 में 100 प्रश्न होंगे तथा अधिकतम अंक 200 होंगे. लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्ति के 06 गुना सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, पात्रता के लिए आरक्षण श्रेणीवार, डिक्टेशन आदि की जांच की जाएगी. पर्याप्त संख्या में सफल अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में आयोग उक्त अनुपात को यथोचित रूप से कम कर सकता है. सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण श्रेणीवार तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनारक्षित वर्ग के बिहार राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों तथा राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को, चाहे वे किसी भी श्रेणी के हों, आवेदन शुल्क के रूप में ₹700/- का भुगतान करना होगा. बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों, राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों/श्रेणियों की महिला अभ्यर्थियों तथा सभी श्रेणियों के दिव्यांग व्यक्तियों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹400/- का भुगतान करना होगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.