RPSC Assistant Professor Recruitment 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर 500 से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आरपीएससी द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन Advt. No. 24/2024-25 के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और 10 फरवरी 2025 तक चलेंगे. इस भर्ती अभियान के माध्यम से राजस्थान के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 30 विषयों के लिए कुल 575 खाली पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री पास या फाइनल एग्जाम दे चुका हो. इसके अलावा NET/SLET/SET पास या पीएचडी कंप्लीट कर चुके हैं, ले आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें को योग्य आवेदकों की उम्र 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. शैक्षणकि योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2024 Notification
विषयवार खाली पदों की संख्या
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर जाएं.
स्टेप 3: एसएसओ पोर्टल पर पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 4: फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
इतना मिलेगा वेतन
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 15600-39100 (AGP-6000) वेतन दिया जाएगा. नोट: राज्य सरकार के नियमानुसार परिववीक्षाकाल में नियम मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.