UPHJS Exam 2023 Postponed: उत्तर प्रदेश में एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिकल सर्विसेज (UPHJS) एग्जाम 2023 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. यह परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी थी. इस परीक्षा के नई तारीख उचित समय पहले आधाकारिक वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी.
दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय एचजेएस भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से कुल 83 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके आवेदन 15 मार्च 2024 से 15 मई 2024 तक मांगे गए थे और परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को निर्धारित थी. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. हालांकि परीक्षा स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य प्रशासनिक कारण बताए गए हैं. साथ ही आवेदकों को ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाद दी गई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का आधिकारिक नोटिस यहां देखें-
बता दें कि इससे पहले यूपी में कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया गया था, जिनमें यूपी पीसीएस 2024 और समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विसेज़ एग्जाम (UP TE Exam) भी शामिल हैं. ये परीक्षाएं पहले अक्टूबर में होनी थीं. आयोग ने अब यूपी पीसीएस व आरओ/एआरओ परीक्षा दिसंबर में आयोजित करने का फैसला लिया है. हालांकि इन दोनों परीक्षाओं को लेकर बड़ी संख्या अभ्यर्थी सड़कों पर हैं.
बीते तीन दिन से हजारों अभ्यर्थी प्रयागराज में स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) हेड ऑफिस के बाहर अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा कराने का विरोध कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने 'वन एग्जाम वन शिफ्ट' के साथ मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन मेथड हटाने की मांग की है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.