Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024: राजस्थान स्थानीय स्वशासन (LSG) ने सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है.रोजगार की तलाश कर रहे जिन इच्छुक और योग्य युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया था, वे अबआधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की तारीख बढ़ी दी गई है, जो पहले 6 नवंबर तक ही थी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,राज्य की 185 नगरीय निकार्यों में सफाई कर्मचारियों के कुल 23820 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 27 सितंबर 2024 को विज्ञापन संख्या 2/2024 जारी किया गया था. 7 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, अब से 20 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.
21 नवंबर से मिलेगा एप्लीकेशन करेक्शन का मौका
इसके बाद भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 रात 11:59 बजे तक चलेगी. आवेदक 11 से 25 नवंबर तक 100 रुपये का शुल्क देकर अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 23,820 रिक्तियों को भरना है. यहां देखें जरूरी नोटिस-
शैक्षणिक योग्यता
यह भर्ती केवल राजस्थान के मूल निवासियों के लिए ही है, अन्य राज्य का कोई भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकता है. उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
अगर आयु सीमा की बात करें तो इस भर्ती (Safai Karamchari Bharti 2024) 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और 40 वर्ष पूरी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष की छूट भी जाएगी. भर्ती से संबंधिक अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
बिना परीक्षा लॉटरी से होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को पहले प्रोबेशन पर रख जाएगा. इस दौरान उन्हें पारिश्रमिक भी मिलेगा.
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशन
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, आरक्षि वर्ग के उम्मीदवारों और दिव्यांगजन के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क है. शुल्क, कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉग इन करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) ऑप्शन पर जाकर जमा करना होगा. राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. पहले ओटीआर फीस जमा कर चुके उम्मीदवारों को फिर से फीस नहीं देनी होगी. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की फीस 100 रुपये है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.