REET 2025- खुशखबरी! राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन 1 दिसंबर से, जानें एग्जाम कब?

4 1 20
Read Time5 Minute, 17 Second

REET 2025 Notification: राजस्थान में शिक्षक भर्ती (Teacher Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के ऑनलाइन आवेदन 01 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे. राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के लाखों की संख्या में टीचर बनने के लिए रीट की तैयारी कर रहे युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं.

दरअसल, REET कक्षा 1-5 और कक्षा 6-8 के शिक्षकों के लिए एक पात्रता परीक्षा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के आवेदन 1 दिसंबर 2024 से शुरू होंगे. परीक्षा फरवरी 2025 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. रीट एग्जाम का नोटिफिकेशन 25 नवंबर 2024 को राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है.

शिक्षा मंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'REET की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से प्रारंभ होगी. यह परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी. परीक्षा शुल्क REET-2022 के समान ही निर्धारित किया गया है.

Advertisement

उन्होंने रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट में आगे लिखा, 'इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.'

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 25 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली है. REET 2024 के लिए पंजीकरण 1 दिसंबर से शुरू होगा, जैसा कि राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर घोषणा की है. REET 2024 के लिए विस्तृत अधिसूचना 25 नवंबर तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

How to Apply for REET Exam: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, REET परीक्षा लिंक (01 दिसंबर से एक्टिव होगा) पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 3: अब "REET" आवेदन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: रीट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

REET 2024 परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी, प्रत्येक का अपना एग्जाम पैटर्न होगा. REET लेवल 1 (कक्षा 1 से 5) परीक्षा में पांच विषय शामिल हैं: भाषा I और II, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित. इस परीक्षा का कठिनाई स्तर कक्षा 10 के बराबर है, और उम्मीदवारों के पास इसे पूरा करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय होगा.

Advertisement

वहीं REET मुख्य लेवल 2 (कक्षा 6 से 8) परीक्षा, जो अपर प्राइमलरी क्लासेस के टीचर बनने लिए पात्रता परीक्षा है, जिसमें 300 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, जबकि उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलेंगे.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अमेरिकी सरकार की फिजूलखर्ची रोकेंगे मस्क, ट्रंप ने महान बताकर दे दी बड़ी जिम्मेदारी

Elon Musk to lead new US Department of Government Efficiency: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी टीम बनाने में जुटे हैं. अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण 20 जनवरी 2025 क

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now