UPSC CSE 2025 Notification- सिविल सेवा प्रीलिम्स का नोटिफिकेशन कब होगा जारी? देखें आवेदन से परीक्षा तक का अपडेट

4 1 16
Read Time5 Minute, 17 Second

UPSC CSE 2025 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशलल डिफेंस एकेडमी (NDA), नवल एकेडमी (NA), कंबांड जियो-साइंटिस्ट, CISF AC, इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (IFS) और सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) समेत 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का संशोधित वार्षिक कैलेंडर जारी किया दिया है. जारी कैलेंडर (UPSC Exam 2025 Calendar) के अनुसार, सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एग्जाम मई 2025 में आयोजित की जाएगी.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नया एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं और उस आधार पर अपनी तैयारी को प्लान कर सकते हैं.

UPSC CSE 2024 Notification & Exam Date: यहां देखें अपडेट
यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर के जरिये आगामी सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित जरूरी जानकारी शेयर की है. जारी कैलेंडर के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन 22 जनवरी 2025 को जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन का मौका दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी 2025 तक चलेगी, जबकि प्रीलिम्स एग्जाम 25 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

यूपीएससी 2025 का एग्जाम कैलेंडर यहां देखें-

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. फाइनल ईयर में पढ़रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य परीक्षा (UPSC CSE Mains 2025)के समय तक डिग्री प्राप्त कर लेनी होगी.

आयु सीमा

वहीं आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष होती है. आयु की गणना परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को ध्यान में रखकर की जाती है. आवेदन, योग्यता और परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में दी जाएगी.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

VIDEO: रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही थी थार, सामने से आई मालगाड़ी और फिर... वीडियो पर नहीं होगा यकीन

डिजिटल डेस्क, जयपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो राजस्थान के जयपुर शहर का बताया जा रहा है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now