BIS Admit Card 2024 Exam Date: ब्यूरो ऑफ स्टैंडर्ड्स (BIS) ने ग्रुप ए, बी और सी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 21 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 345 रिक्तियों को भरा जाएगा.
BIS Exam Date 2024: 19 से 21 नवंबर तक
BIS भर्ती 2024 परीक्षाएं 19 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. 19 नवंबर को शिफ्ट 1 में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, शिफ्ट 2 में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के लिए दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और शिफ्ट 3 में टेक्निकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के लिए शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. 21 नवंबर को शिफ्ट 3 में वरिष्ठ सचिवालय सहायक, सहायक निदेशक और वरिष्ठ तकनीशियन के लिए शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
How to Download BIS Admit Card 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'BIS Admit Card 2024 for Group A, B and C posts' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
BIS Exam Pattern: जानिए कैसे होगा एग्जाम
ऑनलाइन परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होगा. परीक्षा की अवधि 120 मिनट है. प्रश्न पत्र दो भाषा - अंग्रेजी भाषा की परीक्षा को छोड़कर अंग्रेजी और हिंदी में होगा. एक प्रश्न के पांच उत्तरों में से केवल एक ही सही होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के तौर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.