UPPSC PCS प्रीलिम्स और ROARO भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, दिसंबर में होंगे दोनों एग्जाम

4 1 4
Read Time5 Minute, 17 Second

UPPSC PCS Prelims2024 New Exam Date: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 प्रीलिम्सऔर यूपी समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी दोनों बड़ी भर्ती परीक्षाएं दिसंबर में आयोजित की जाएंगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/सीनियर सबोर्डिनेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 की नई तारीखों के साथ यूपी RO/ARO भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

UP PCS Exam 2024 Date

आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, UP PCS प्रीलिम्स एग्जाम 7 व 8 दिसंबर 2024 को प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी- पहली शिफ्टर सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. पहले यह परीक्षा 27 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन परीक्षा मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र न मिलने की वजह से स्थगित इसे स्थगित कर दिया गया था.

दो शिफ्ट में होगी यूपी पीसीएस परीक्षा

आयोग ने नोटिस में साफ कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों की केंद्र निर्धारण समितियों द्वारा भेजी गई परीक्षा केंद्रों की संख्या व क्षमता के मद्देनजर हर संभव प्रयास के बावजूद अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए उचित मानक के अनुसार उपलब्ध न होने के मद्देनजर परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.

Advertisement

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2024 एग्जाम का नोटिस

UP RO/ARO Exam Date 2024: 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

यूपी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 का आयोजन 22 और 23 दिसंबर को किया जाएगा. 22 दिसंबर को यह परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक, जबकि 23 दिसंबर को सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी.इस परीक्षा के लिए 10.76 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

यूपी आरओ/एआरओ एग्जाम 2024 का नोटिस

बता दें कि आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है. इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 16.52 लाख से अधिक उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Jharkhand Election 2024: चुनाव के बीच JMM का बड़ा एक्शन, झामुमो से सात नेता 6 साल के लिए निष्कासित

राज्य ब्यूरो, रांची। झामुमो ने पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार मंडल, बाघमारा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी और सपन मोदक को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now