गुजरात लोक सेवा आयोग में आज से 315 पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वर्ग-1 से वर्ग-3 तक के 315 पदों के लिए यह भर्ती होगी. ज्यादातर पदों पर दिसंबर 2025 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने कक्षा 1 से 3 तक के विभिन्न पदों के लिए भर्ती जारी की है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (15 अक्टूबर) से शुरू होकर 30 अक्टूबर तक चलेगी. योग्य उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक गुजरात सरकार की OJAS GPSC वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कुछ पदों के लिए जुलाई 2026 तक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.आयोग ने जो घोषणा की है, उसके मुताबिक अगले साल मार्च महीने में प्राथमिक परिक्षा का आयोजन करेगा. ज्यादातर पदों में फ्रेशर्स आवेदन कर पाएंगे क्योंकि वहां काम के अनुभव की जरूरत नहीं है. कुछ पदों पर 2 से 4 साल तक का अनुभव मांगा गया है.
जीपीएससीने विज्ञापन संख्या 47/2024-25 से 67/2024-2025 के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है. जिसमें वैज्ञानिक अधिकारी (भौतिक समूह) वर्ग-3 के 21 पद, उप सहायक मोटर वाहन निरीक्षक वर्ग-3 के 153 पद, अतिरिक्त सहायक एन्जीनीयर (सिविल) वर्ग-3 के 23 पद घोषित किए गए हैं. इसके अलावा डिप्टी सेक्शन ऑफिसर (लॉ) के लिए 40 पदों और गांधीनगर नगर निगम के लिए 45 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. इन सभी पदों को मिलाकर जीपीएससी ने कुल 315 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.