BPSC TRE 3.O- कैलकुलेट करें अपना रिजल्ट! बिहार शिक्षक भर्ती फेज-3 की फाइनल आंसर-की जारी

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

BPSC TRE 3.O Final Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती फेज-3 की अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं (जनरल स्टडीज) तक के लिए जुलाई में हुई भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

इससे पहले अगस्त महीने में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-3 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 2 से 5 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों का एक्सपर्ट्स द्वारा निपटारा करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है. अन्य परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जल्द जारी होने की उम्मीद है.

BPSC TRE 3.O Final Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Final Answer Keys (Class 1-5) – General Studies' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 4: इसमें अपने सेट के अनुसार आंसर-की चेक करें और अपने संभावित स्कोर कैलकुलेट करें.

अभी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement

पेपर लीक बाद रद्द हुई थी परीक्षा
मार्च 2024 में BPSC ने कथित पेपर लीक के कारण शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3.0) रद्द कर दी थी. BPSC TRE 3.0 15 मार्च को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. मूल रूप से, परीक्षा दो दिन - 15 और 16 मार्च को होनी थी. 15 मार्च की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जानी थी - पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच. 16 मार्च को परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी थी - दोपहर 12 से 2:30 बजे तक. हालांकि, 16 मार्च की परीक्षा "अपरिहार्य" परिस्थितियों के कारण रद्द कर दी गई थी. बाद में कड़ी सुरक्षा इंतजामों की बीच जुलाई महीने में री-एग्जाम आयोजित किया गया था. बीपीएससी टीआरई के तीसरे चरण के माध्यम से शिक्षक पद पर करीब 87000 खाली पदों को भरा जाएगा.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Chandra Grahan 2024 Sutak Kaal: आज सुबह इतने बजे शुरू हो जाएगा चंद्र ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now